सपने में नाभि देखना ! Sapne me Nabhi dekhna

सपने में नाभि देखना

sapne me nabhi dekhna, sapne me nabhi dekhne ka matlab, sapne me nabhi dekhne se kya hota hai, सपने में नाभि देखना, सपने में नाभि देखने का मतलब

सपने में नाभि देखना – सपने सभी प्राणी देखते है। सपने भविष्य का संकेत देते है। जो घटना भविष्य में घटने वाली रहती है उस घटना का संकेत सपने से ही मिल जाता है। जिस चीज को आप न देखे है और न सोचें है और वह स्वप्न बनकर आया हो तो उसका फल जरूर होता है। कभी कभी दिन में आप जो देखते है वही स्वप्न में आता है। ऐसे सपनों का कोई अर्थ नही होता है। सपने में अज्ञात वस्तु, व्यक्ति या घटना के पीछे रहस्य छिपा होता है।

सपने अच्छे भी होते है और बुरे भी होते है। अगर एक रात में अच्छे और बुरे सपने दीखते है तो अच्छे सपने का ही फल मिलता है।  सबको भिन्न भिन्न सपने आते है। जातक के राशि, नक्षत्र, ग्रह और स्वभाव के अनुसार सपने आते है। लोगों के रहन सहन और खान-पान के अनुसार भी सपने आते है।

व्यक्ति कभी कभी सपने में नाभि देखता है। जो इंसान सपने में नाभि देखता है उसके मन में इस सपने का अर्थ जानने की इच्छा होती है। सपने में नाभि देखना अच्छा माना जाता है। अगर आप भी सपने में नाभि देखते है तो आप इस लेख को ध्यान से पढ़िए। इस लेख में आप जानेंगे कि सपने में नाभि देखने से क्या होता है।

स्वप्न में नाभि देखने का मतलब क्या होता है

इस पोस्ट में हम आपको यह बताने जा रहे है कि सपने में नाभि देखने का मतलब क्या होता है। अगर आप नाभि का सपना देखते है तो आपको इसका अर्थ भी जानना चाहिए। चलिए बात करते है कि सपने में नाभि देखने का मतलब क्या होता है।

सपने में नाभि देखना शुभ है। सपने में नाभि देखने का मतलब है प्रगति और धन लाभ। जो व्यक्ति सपने में नाभि देखता है उसे धन की प्राप्ति होती है और उस व्यक्ति का प्रगति होता है। सपने में नाभि देखने वाले इंसान का विकास होता है। अगर आप कोई रोजगार या व्यापार करते हैं और सपने में नाभि देखते हैं तो आपको रोजगार और व्यापार में काफी फायदा होगा।

सपने में नाभि देखना – प्रगति और धन लाभ

अब आप समझ गए होंगे कि सपने में नाभि देखने का मतलब क्या होता है। दोस्तों वैसे तो नाभि और धन में कोई संबंध नहीं है लेकिन सपने में नाभि देखने वाले व्यक्ति को धन प्राप्त होता है।

अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद

Other Similar Posts यह भी पढ़े

सपने में नकल करना ! Sapne me Nakal karna

सपने में नशा करना ! Sapne me Nasha karna

सपने में नमक खाना ! Sapne me Namak khana

सपने में नमक देखना ! Sapne me Namak dekhna

सपने में नरक देखना ! Sapne me Narak dekhna

सपने में नाला देखना ! Sapne me Nala dekhna