
सपने मन की एक विशेष अवस्था है। सपने वास्तविक नहीं होते है लेकिन सपनों का अर्थ होता है। जरुरी नहीं कि हर सपनों का अर्थ हो। कुछ सपने निरर्थक होते है और कुछ सपने के अर्थ होते है। सपने आपके भुत, वर्तमान और भविष्य तीनों कालों का संकेत करते है। सपने का अर्थ आप ज्योतिष और स्वप्नशास्त्र से जान सकते है।
शास्त्रों के अनुसार 4 बजे उठ जाना चाहिए। जो व्यक्ति 4 बजे नहीं उठता है उसको ज्यादा सपने आते है। 4 बजे उठने से व्यक्ति को स्वास्थ्य, रूप, गुण और समृद्धि की प्राप्ति होती है। अधिकतर सपने सुबह 4 बजे के बाद आते है। जब व्यक्ति 4 बजे के बाद भी सोता रहता है तब उसको सपने आने लगते है।
व्यक्ति कभी कभी सपने में सुंदर औरत देखता है। जो इंसान सपने में सुंदर औरत देखता है उसके मन में इस सपने का अर्थ जानने की इच्छा होती है। स्वप्न में सुंदर औरत देखना अच्छा माना जाता है। अगर आप भी स्वप्न में सुंदर औरत देखते है तो आप इस लेख को ध्यान से पढ़िए। इस लेख में आप जानेंगे कि सपने में सुंदर औरत देखने से क्या होता है।
स्वप्न में सुंदर औरत को देखने का मतलब क्या होता है
इस पोस्ट में हम आपको यह बताने जा रहे है कि स्वप्न में सुंदर औरत देखने का मतलब क्या होता है। अगर आप सुंदर औरत का सपना देखते है तो आपको इसका अर्थ भी जानना चाहिए। चलिए बात करते है कि स्वप्न में सुंदर औरत देखने का मतलब क्या होता है।
सुंदर औरत को हर आदमी देखना चाहता है। सुंदर औरत सभी पुरूष को आकर्षित कर सकती है। ये तो संभव है कि कुरूप औरत को पुरूष नही देखे लेकिन सुंदर औरत को पुरूष एक नजर नही देखे ये तो हो ही नही सकता। स्वप्न में सुंदर औरत को देखना शुभ होता है।
स्वप्न में सुंदर औरत को देखने का मतलब है शुभ समाचार मिलना। जो व्यक्ति स्वप्न में सुंदर औरत को देखता है उसे शुभ समाचार मिलता है। सुंदर औरत सपने में दिख जाए मतलब शुभ समाचार मिलेगा।
सपने में सुंदर औरत देखना – शुभ समाचार मिलना
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद
Other Similar Posts यह भी पढ़े
सपने में कुरूप औरत देखना Sapne me Kurup Stri dekhna
सपने में बूढ़ी औरत देखना ! Sapne me Budhiya dekhna
सपने में औषधि देखना ! Sapne me Aushadhi dekhna
सपने में उस्तरा देखना ! Sapne me Ustra dekhna