Sapne me Talab Dekhna ! सपने में तालाब देखना

Sapne me Talab Dekhna ! सपने में तालाब देखना

Sapne me Talab Dekhna,सपने में तालाब देखना,Sapne me Talab Dekhne ka matlab,सपने में तालाब में नहाना,सपने में तालाब का पानी पीना,सपने में तालाब में बतख देखना,सपने में तालाब में मगरमच्छ देखना,सपने में सुखा तालाब देखना,सपने में गंदा तालाब देखना,sapne me talab me nahana,sapne me sukha talab dekhna,sapne me ganda talab dekhna

Sapne me Talab Dekhna ! इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि स्वप्न में तालाब देखने का मतलब क्या होता है। गांव में तालाब का निर्माण पानी के लिए किया जाता है। नदियों के बाद तालाब का ही महत्व है। तालाब से सभी जीव-जंतु और पशु-पक्षी प्यास बुझाते है, गांव में लोग नहाने-धोने के लिए भी तालाब का उपयोग करते है। हालांकि अब गांव में भी नल-जल की व्यवस्था होने से लोग तालाब का उपयोग न के बराबर करते है। जहां नदी नही होती है वहा जल खेतों की सिंचाई करने के लिए तालाब-पोखर में जल का संचय किया जाता है। हां तो हम बात करने जा रहे है कि स्वप्न में तालाब देखने का क्या अर्थ होता है।

सपने में तालाब देखने का मतलब है सही निर्णय लेना। जो व्यक्ति स्वप्न में अच्छा तालाब देखता है वह उचित निर्णय लेता है। सपने में सुंदर तालाब देखने वाला व्यक्ति जो भी निर्णय लेता है वह अपने और दूसरे के हित मे होता है।

यदि आप अपने घर मे सुंदर तालाब देखते है तो इसका मतलब है कि आपके लिए गए निर्णय सफल होंगे और दूसरे लोग भी आपके निर्णय को पसंद करेंगे।

अगर आप घर से बाहर सुंदर तालाब देखते है तो इसका मतलब है कि आप दूसरे के कार्यों में वेवजह का हस्तक्षेप न करें। अपने काम से काम रखें दूसरे के कामों में टांग नही अड़ायें।

सपने में गंदा तालाब देखना

सपने में गंदा तालाब देखना अच्छा नही है। सपने में गंदा तालाब देखने का मतलब है घरेलू झगड़ा होना। जो व्यक्ति स्वप्न में गंदा तालाब देखता है उसके घर में लड़ाई हो सकती है।

यदि आप सपने में अपने घर मे गंदा तालाब देखते है तो आपके घर मे कलह हो सकता है, ऐसा भी हो सकता है आपका संबंध किसी के साथ खराब हो। यह स्वप्न रिश्तों में खटास का संकेत देता है।

यदि आप किसी पवित्र स्थान के आसपास के तालाब को गंदा देखते है तो इसका मतलब है कि आपका भाव और विचार ठीक नही है, आप दूसरे के बारे में गलत सोचते है। यदि आप यह स्वप्न देखते है तो आपको अपने सोच में बदलाव लाना चाहिए क्योंकि बुरे सोच का बुरा नतीजा होता है।

सपने में सुखा तालाब देखना

सपने में सुखा तालाब देखना अच्छा नही है। स्वप्न में सुखा तालाब देखने का मतलब है आप भावनाहीन हो चुके है, आप निर्दय, स्वार्थसिद्धि में चतुर और सिर्फ अपने आप से मतलब रखने वाले है।

अगर आप सपने में अपने घर मे सूखा तालाब देखते है तो इसका मतलब है कि आपके घरवाले आपसे दुखी है, आप उन्हें परेशान करते है और घरवालों से अच्छा व्यवहार नही करते है। यदि इस तरह का स्वप्न आप देखते है तो निश्चित रूप से आपको अपने स्वभाव और व्यवहार में परिवर्तन करना चाहिए क्योंकि जब कोई इंसान दूसरे के लिए दुखदायी हो जाता है तो फिर प्रकृति उसका हिसाब अपने तरीके से करती है।

यदि आप सपने में खेत मे सूखा तालाब देखते है तो यह स्वप्न जीवजगत के लिए अशुभ है। सपने में खेत मे सूखा तालाब देखने का मतलब है अकाल पढ़ना, बारिश नही होना। जो किसान यह स्वप्न देखता है उसका फसल पानी के बिना बर्बाद हो जाता है।

सपने में पुराना तालाब देखना

सपने में पुराना तालाब देखने का मतलब है सेवा से अवकाश लेने की सूचना। जो व्यक्ति स्वप्न में पुराना तालाब देखता उसको अब राज-काज से विश्राम लेना चाहिए और अपना सारा काम-धंधा, बिजनेस-व्यापार पुत्रों को दे देना चाहिए।

यदि आप जवान है और स्वप्न में पुराना तालाब देखते है तो इसका मतलब है आप ढीले है। आप हर काम को देर से पूरा करते है। जो काम 1 घंटे में खत्म हो सकता है उसको खत्म करने में आप 2-3 घंटे लगा देते है। अगर आप ऐसे है तो अपने काम मे तेजी लाईये और अपने को बोल्ड, स्मार्ट और तेज बनाइये क्योंकि भोंदू और ढीले को कोई भी पसंद नही करता है।

सपने में तालाब में मगरमच्छ देखना

सपने में तालाब में मगरमच्छ देखना अच्छा नही है। सपने में तालाब में मगरमच्छ देखने का मतलब है कि आपके अन्दर नकारात्मक भाव और विचार घर कर गए है जिसे निकाल फेंकने की जरूरत है। यह स्वप्न का यह भी अर्थ है कि आप दिनों दिन हीन भावना और निगेटिव सोच के शिकार होते जा रहे है। इसलिए यह स्वप्न देखने पर आपको अच्छे, शालीन, सभ्य और ऊंची सोच रखने वाले लोगों का संग करना चाहिए। अपने आप को अच्छे काम मे लगाएं, नेगेटिव सोच वाले लोगों से 100 कदम की दूरी बना लें।

सपने में तालाब में बतख देखना

सपने में तालाब में बतख देखना शुभ है। सपने में तालाब में बतख देखने का मतलब है सुख, शांति और संतोष। जो व्यक्ति स्वप्न में तालाब में बतख को देखता है वह संतोषी और शांतिप्रिय होता है। यदि आप स्वप्न में तालाब में बत्तखों के जोड़े को देखते है तो इसका अर्थ है कि आप किसी से प्रेम करते है, आपके दिल के किसी के लिए बहुत फिलिंग है।

सपने में तालाब में मरा हुआ बतख देखना
सपने में तालाब में मरा हुआ बतख देखने का मतलब अशुभ होता है। इसका अर्थ है आपके साथ कुछ अशुभ घटना घट सकती है।

सपने में लाल तालाब देखना

सपने में लाल तालाब देखना अच्छा नही माना जाता है। सपने में लाल तालाब देखने का मतलब है दुख, उधल-पुथल और बर्बादी। जो व्यक्ति स्वप्न में लाल रंग का तालाब देखता है। जो व्यक्ति यह स्वप्न देखता है उसे बिजनेस-व्यापार में नुकसान हो जाएगा। यह स्वप्न देखने पर आपको फूंक फूंक कर कदम रखना चाहिए क्योंकि कब आपको कहां पर नुकसान हो जाए इसका पता नही।

सपने में तालाब का पानी पीना

सपने में तालाब का पानी पीना शुभ और अशुभ दोनों है। अगर तालाब का पानी निर्मल है और आप उसे पीते है तो इसका मतलब है आपकी मेहनत साकार होगी। स्वप्न का तालाब का निर्मल पानी पीना इस बात का संकेत करता है तो आप जिस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रयासरत है वह आपको हासिल हो जाएगा। आप अपने उद्देश्य को प्राप्त करने में सफल हो जाएंगे।

यदि आप सपने में तालाब का गंदा पानी पीते है तो इसका मतलब है कि आपको असफलता हाथ लगेगी, आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में नाकाम हो जाएंगे। यह स्वप्न देखने पर आपकी कोई योजना, कोई उद्देश्य असफल हो सकता है। ऐसा होने पर आपको हताश नही होना चाहिए बल्कि उससे सिख लेना चाहिए।

सपने में तालाब में नहाना

सपने में तालाब में स्नान करना शुभ और अशुभ दोनों है। यदि आप निर्मल पानी वाले तालाब में नहाते है तो इसका मतलब है कि आप किसी से प्यार करते है और यह प्यार दोनों के बीच बढ़ने वाला है। यह स्वप्न इस बात की ओर इशारा है कि आप जिससे प्यार करते है, जिसको चाहते है उसके साथ आप कुछ खास पल व्यतीत करेंगे।

यदि आप गंदे पानी के तालाब में नहाते है तो इसका मतलब है कि आप किसी अनुचित कार्य मे संलग्न है जो आपके किये नुकसानदेह होगा। जो व्यक्ति स्वप्न में गंदे तालाब में नहाता है वह किसी न किसी अनुचित या गलत काम से लगा हुआ होता है जिसका परिणाम भी उसको भुगतना पड़ता है।

अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद

Other Similar Posts यह भी पढ़े

Sapne me Swarg dekhna ! सपने में स्वर्ग देखना

Sapne me Chabi dekhna ! सपने में चाबी देखना

Sapne me Aspatal dekhna ! सपने में अस्पताल देखना

Sapne me Lehnga dekhna ! सपने में लहंगा देखना

Sapne me Tendua dekhna ! सपने में तेंदुआ देखना