सपने में ताश देखना

सपने में ताश देखना –पहले जमाने में सपने से ही भविष्य जाना जाता था। सपने में शुभ और अशुभ भी ज्ञात किया जाता था। आजकल के ज्योतिष भी सपने के बारे में शुभ और अशुभ बता देते है। स्वप्नशास्त्र से आप सपनों का मतलब और उनका फल जान सकते है।
हर व्यक्ति को अलग अलग सपने आते है। जिस व्यक्ति की जैसी प्रकृति उसको वैसे ही सपने आते है। कुछ लोग को ज्यादा सपने आते है कुछ लोग को कम सपने आते है।
इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि सपने में ताश देखने का मतलब क्या होता है। ताश मोटे, भारी कागज, पतले प्लास्टिक या पतले गत्ते से बनी होती है। जिसमे पहचान के लिए रुपांकन होते है। वैसे यो ताश का उपयोग सामान्य खेल खेलने के लिए होता था लेकिन आजकल ताश का उपयोग जुआ खेलने, हाथ की सफाई, गूढ़लेखन और ताश का घर बनाने में भी होने लगा है।
स्वप्न में ताश देखने का मतलब क्या होता है
सपने में ताश देखना अच्छा नही माना जाता है। अगर आप सपने में ताश देखते है तो आपको इस सपने का मतलब भी जानना चाहिए। चलिए जानते है सपने में ताश देखने का मतलब क्या होता है।
सपने में ताश देखना अशुभ है। सपने में ताश देखने का मतलब है मित्र अथवा पड़ोसी से लड़ाई। जो व्यक्ति सपने में ताश देखता है उसका मित्र और पड़ोसी से लड़ाई हो जाता है। सपने में ताश देखने वाले इंसान का मित्र और पड़ोसी ही उससे झगड़ने लगते है।
अब आप समझ गए होंगे कि सपने में ताश देखने का मतलब क्या होता है। कुछ लोगों का मानना है कि ताश का घर नाश हो जाता है, कहने का मतलब जिस घर मे लोग ताश खेलते है जस घर मे कलह होने लगता है इसलिए सपने में ताश देखने वाले व्यक्ति का मित्र और पड़ोसी से झगड़ा हो जाता है।
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद
Other Similar Posts यह भी पढ़े
सपने में तांगा देखना Sapne me tanga dekhna
सपने में तालाब में तैरना Sapne me talab me tairna
सपने में तहखाना देखना Sapne me tahkhana dekhna