Sapne me Teer dekhna ! सपने में तीर देखना

Sapne me Teer dekhna ! व्यक्ति कभी कभी सपने में तीर देखता है। जो इंसान सपने में तीर देखता है उसके मन में इस सपने का अर्थ जानने की इच्छा होती है। सपने में तीर देखना शुभ माना जाता है। अगर आप भी सपने में तीर देखते है तो आप इस लेख को ध्यान से पढ़िए। इस लेख में आप जानेंगे कि सपने में तीर देखने से क्या होता है। अगर आप सपने में तीर देखते है तो आपको इसका अर्थ जरूर जानना चाहिए।
सपने में तीर देखना
इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि स्वप्न में तीर देखने का मतलब क्या होता है। सपने में तीर देखना अच्छा माना जाता है। स्वप्न में तीर देखने वाला व्यक्ति को अच्छा संकेत मिलता है। पहले जमाने के लोग तीर धनुष रखते थे और अपनी सुरक्षा के लिए उसका इस्तेमाल करते थे। आज भी आदिवासी और घुमंतु लोग तीर धनुष रखते है। मुझे याद है कि मैं बचपन मे तीर धनुष से बहुत खेलता था। हां तो हम बात कर रहे है कि स्वप्न में तीर देखने का मतलब क्या होता है।
सपने में तीर देखने का क्या अर्थ है
सपने में तीर देखना शुभ है। सपने में तीर देखने का मतलब है लक्ष्य की तरफ बढ़ना। जो व्यक्ति स्वप्न में तीर देखता है वह अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता जाता है। अगर आपका कोई लक्ष्य है और यह स्वप्न देखे है तो इसका अर्थ है कि आप बहुत जल्द अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते है। तीर का स्वप्न और लक्ष्य की ओर बढ़ने में खास संबंध है क्योंकि तीर चलाने से पहले व्यक्ति लक्ष्य निश्चित करता है कि किसपर और कहां तीर मारना है।
अब आप समझ गए होंगे कि Sapne me Teer dekhna ! सपने में तीर देखना मतलब क्या होता है।
Other Similar Posts यह भी पढ़े
Sapne me Churan Khana ! सपने में चूरन खाना
Sapne me Chudi Dekhna ! सपने में चूड़ी देखना