मिनी बैंक कैसे खोलें। बैंक मित्र कैसे बने

मिनी बैंक कैसे खोलें। बैंक मित्र कैसे बने

mini bank kaise banaye, mini bank kaise le, mini bank kholne ka tarika, sbi बैंक मित्र कैसे बने, एसबीआई बैंक मित्र कैसे बने, छोटा बैंक कैसे बनाते हैं, बैंक मित्र कैसे बने, मिनी बैंक कैसे खोलें, मिनी बैंक खोलने की प्रक्रिया

मिनी बैंक कैसे खोलें – इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है जी Sbi बैंक से पैसे कैसे कमाए या sbi का मिनी बैंक कैसे खोलें। अगर आप भी बैंक मित्र बनना चाहते है या sbi से जुड़कर पैसे कमाने चाहते है तो इसके बारे में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी। बहुत लोग बैंक मित्र बनना चाहते है या मिनी बैंक खोलना चाहते है लेकिन जानकारी के आभाव में खोल नहीं पाते है तो यह लेख उनके लिए है। इस लेख में आपको मिनी बैंक खोलने से सम्बंधित जानकारी मिलेगी। आजकल कुछ लोग बैंक मित्र बनकर कमाई कर रहे है।

Sbi बैंक से पैसे कमाना या बैंक मित्र बनना बहुत आसान है। बहुत से लोग सोचते है है कि बैंक से जुड़कर पैसे कमाना या बैंक मित्र बनना कठिन है। बैंक मित्र बनने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है। कुछ आसान प्रक्रिया है जिसे फॉलो करके आप मिनी बैंक खोल सकते है। यहाँ पर मैं आपको स्पष्ट रूप से बता देना चाहता हु कि बैंक से पैसे कमाना बहुत आसान है। चलिए जानते है विस्तार से कि बैंक से जुड़कर पैसे कैसे कमाए।

मिनी बैंक क्या है

जब आप बैंक से अनुमति लेकर उसी बैंक का छोटा शाखा खोलते है तो उसे मिनी बैंक कहा जाता है। मिनी बैंक में भी हर वो काम होता है जो काम बैंक में होता है। मिनी बैंक से आप क्या क्या काम कर सकते है

1.- पैसे निकालना
2.- पैसे जमा करना
3.- पैसे ट्रांसफर करना
4.- खाता खुलवाना
5.- FD खाता खोलना

इस तरह के लगभग सभी काम जो बैंक में होता है वो मिनी बैंक में भी आप कर सकते है। इसके अलावा आप और भी बहुत काम कर सकते है। जैसे –

1.- Electricity Bill Payment
2.- Mobile Recharge
3.- DTH Recharge
4.- LIC Premium Deposit
5.- PAN Card Service
6.- Landline Bill Payment
7.- Mutual Fund Service
8.- Accidental Insurance
9.- Life Insurance
10.- Health Insurance

मिनी बैंक खोलने के बाद अगर आप चाहे तो ये सब भी काम कर सकते है।

मिनी बैंक खोलने के फायदे

आमतौर पर मिनी बैंक छोटे गांव या कस्बे में खोला जाता है। जो गांव के लोग शहर जाना नही चाहते है वे मिनी बैंक से बैंक सेवा का लाभ उठा सकते है चलिए जानते है मिनी बैंक में फायदे

1.- मिनी बैंक से गांव के लोगों को बैंक सेवा मिल जाती है।
2.- मिनी बैंक एक तरह से आपका बिज़नेस है। आपके मिनी बैंक से जितने लोग का खाता खुलेगा उसका उतना कमिशन आपको मिलेगा।
3.- मिनी बैंक में ज्यादा भीड़ नही होती है इसलिए इस बैंक में हर काम जल्दी हो जाता है।
4.- मिनी बैंक से लोगों को घर के आसपास ही बैंक सेवा उपलब्ध होती है।
5.- यह बैंक खोलने से बैंकों के बड़े शाखा का भीड़ कम हो जाता है।
6.- मिनी बैंक से आप लिमिटेड नही बल्कि अनलिमिटेड इनकम कमा सकते है।
7.- मिनी बैंक की मदद से स्कूल बच्चों का खाता खुलाना आसान हो गया है।
8.- मिनी बैंक से दूर दराज में रहने वाले लोग भी बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
9.- मिनी बैंक खोलकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
10.- मिनी बैंक खोलने पर बैंक आपको फिक्स सैलरी नही देती है बल्कि आपके मिनी बैंक में जितने लोग खाता खुलाएंगे उसके हिसाब से कमीशन मिलता है।
11.- आजकल मिनी बैंक की मदद से बैंकिंग काफी आसान हो गया है।
12.- अगर आप बैंक में नौकरी के लिए प्रयास किया था लेकिन फिर भी आपको नौकरी नही मिली तो मिनी बैंक खोलकर आप अपना शौक पूरा कर सकते है।

मिनी बैंक खोलने की पात्रता

मिनी बैंक खोलने के लिए ज्यादा कुछ नही होना चाहिए अब हम आपको बताने जा रहे है कि अगर आप मिनी बैंक खोलने के इच्छुक है तो आपके पास क्या क्या होना चाहिए।

1.- सबसे पहले आपको कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए।
2.- मिनी बैंक खोलने के लिए आपकी इंग्लिश अच्छी होनी चाहिए। अगर आपको थोड़ी बहत भी इंग्लिश आती है तो काम चल जाएगा।
3.- आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
4.- कम से कम 10 फिट लंबा चौड़ा आफिस होना चाहिए।
5.- जब आप मिनी बैंक खोलेंगे तो बैंक की तरह से आपको एक यूजर आईडी पर पासवर्ड या पोर्टेबल मशीन दी जाएगी जिससे आप बैंकिंग का काम कर सकते है।

मिनी बैंक कैसे खोलें

आप जिस बैंक का मिनी बैंक खोलना चाहते है उस बैंक में जाएँ। बैंक में जाने के बाद बैंक मैनेजर से मिलें। बैंक मैनेजर से मिनी बैंक खोलने के बारे में बात करें। बैंक मैनेजर आपसे कुछ सवाल पूछेगा। आपका लोकेशन और क्षेत्र के बारे में पूछेगा की किस जगह आप मिनी बैंक खोलना चाहते है। वह आपसे बैंक मित्र खोलने सम्बन्धी पात्रता की जाँच करेगा। इस तरह से बैंक मैनेजर आपसे पूरी जानकारी लेगा और जब उसे लगेगा कि उस लोकेशन में मिनी बैंक होना चाहिए तो वो आपको मिनी बैंक खोलने की अनुमति दे देगा। बैंक से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा इसके साथ साथ आपको एक पोर्टेबल मशीन मिल सकती है जिससे आप बैंकिंग से सम्बंधित काम कर सकेंगे।

यदि आप मिनी बैंक खोलना नहीं जानते है तो इसके लिए हमारी इस पोस्ट की मदद ज़रूर ले। मिनी बैंक कैसे खोलें , आप इस पोस्ट के द्वारा अच्छे से जान गए होंगे। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट मिनी बैंक कैसे खोलें ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट How to open mini bank in Hindi में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों, आपका दिन शुभ हो।

Other Similar Posts यह भी पढ़े

Kotak Bank Balance Check ! Kotak बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें

HDFC Balance Check ! HDFC बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें

Allahabad Balance Check ! Allahabad बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें

PNB Balance Check ! PNB बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें

ICICI Bank Balance Check ! ICICI बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें

SBI बैंक बैलेंस चेक ! SBI बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें