Schedule Mail In Gmail ! Gmail से किसी को Schedule मेल कैसे करें

Schedule Mail In Gmail ! आजकल लोग बहुत व्यस्त रहते है। लोगों के पास एक नहीं बहुत सारे काम है। उन कामों में एक काम है मेल का जवाब देना। मेल का रिप्लाई देना भी एक महत्वपूर्ण काम है। अगर आप मेल का रिप्लाई नहीं देते है तो इससे आपके प्रोफेशनल लाइफ पर असर पड़ता है।
इसमें कोई संदेह नहीं की लोग आय दिन काफी व्यस्त रहते है। ऑफिस जाते है तो ऑफिस के कामों में व्यस्त और घर आते है तो घर के कामों में व्यस्त रहते है। लोग व्यस्तता के कारण महत्वपूर्ण मेल का भी जवाब नहीं दे पाते है। अगर आप व्यस्तता के कारण मेल का रिप्लाई नहीं दे पाते है तो आपके पास एक विकल्प है।
इसके लिए आपको Schedule Mail का विकल्प चुनना होगा। Schedule Mail से आप किसी व्यक्ति को अपने चुने हुए समय में मेल भेज सकते है। Schedule Mail की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप Schedule Mail में जो टाइम सेलेक्ट करेंगे उसी टाइम में आपका मेल जाएगा। Schedule मेल से आप अपना टाइम बचा सकते है और आपको बार बार रिप्लाई देने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। तो देर किस बात की अगर आपको ज्यादा Mail आता है तो फटाफट Schedule Mail कीजिए और बार बार रिप्लाई देने के झंझटों से छुटकारा पाइए।
Gmail से किसी को Schedule मेल कैसे करें
1. – Schedule मेल भेजने के लिए आपको सबसे पहले Boomerang Gmail वेबसाइट ओपन करना होगा।
2. – जब यह वेबसाइट खुल जाए तो Add this to your gmail पर क्लिक करें।

3. – जब आप इसपर क्लिक करेंगे तो आप गूगल क्रोम के एक्सटेंशन पेज पर चले जाएंगे।
4. – अब Add to Chrome पर क्लिक करें

5. – अब Add Extension पर क्लिक करें।

6. – अब आप अपने जीमेल अकाउंट में लॉगिन करें
7. – अब आपके जीमेल में Boomerang का विंडो खुलेगा।
8. – अब आप Skip पर क्लिक करके स्किप कर दें।

9. – अब Compose पर क्लिक करके Mail करें
10. – अब Send पर क्लिक नहीं करें। Send के नीचे Send Later का ऑप्शन है।
11. – अब Send Later पर क्लिक करें।

12. – जब आप Send Later पर क्लिक करेंगे तो आपसे टाइम पूछा जाएगा कि आप ये Mail कब भेजना चाहते है। आप अपने सुविधानुसार टाइम चुन सकते है। आप जो टाइम चुनेंगे उसी टाइम में आपका Mail सेंड होगा।

बस हो गया आपका Schedule Mail
इस तरह आप बहुत आसानी से जीमेल से Schedule Mail भेज सकते है।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Schedule Mail In Gmail ! Gmail से किसी को Schedule मेल कैसे करें ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “Schedule Mail In Gmail ! Gmail से किसी को Schedule मेल कैसे करें” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों
Other Similar Posts यह भी पढ़े
Gmail मेल को डाउनलोड कैसे करें
Gmail से परमानेंटली डिलीट हुए मेल को कैसे रिकवर करें
Gmail Account फोन नंबर के बिना कैसे बनाएं
Gmail में 2-Step Verification कैसे एक्टिवेट करें
Gmail Password में 5 तरह का पासवर्ड नहीं लगाना चाहिए
जीमेल को हैकर से बचाने का 10 तरीका