Send Large Files Through Gmail ! जीमेल से बड़ा फाइल कैसे भेजें

Send Large Files Through Gmail ! इस लेख में आप यह सीखेंगे कि जीमेल से बड़ा फाइल कैसे भेजा जाता है। जब भी आप कोई Mail भेजते है तो Mail भेजने से पहले ये देखते है कि फाइल का साइज बड़ा तो नहीं है। क्योंकि अगर फाइल का साइज बड़ा होगा तो Mail नहीं जाएगा, बाउंस कर जाएगा। Gmail से आप ज्यादा से ज्यादा 25 MB तक का फाइल भेज सकते है। अगर आपके फाइल का साइज 25 MB से ज्यादा है तो नहीं जाएगा।
जब आपको ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है तो उस समय आप कंफ्यूज हो जाते है कि इस फाइल को कैसे भेजा जाए। फिर आप इस निष्कर्ष पर पहुंचते है कि फाइल को छोटे छोटे पार्ट में भेजा जाए, तब कही जाकर आप उस फाइल को भेज पाते है। लेकिन अब आपको 25 MB से बड़े साइज वाले फाइल को भेजने के लिए फाइल को छोटे छोटे पार्ट में बदलने की जरूरत नहीं है। हम आपके इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए बताने जा रहे है कि आप 25 MB से बड़े साइज वाले फाइल को एक बार में कैसे भेज सकते है।
जीमेल से आप 100 MB या 100 MB से भी बड़े फाइल को एक बार में भेज सकते है फिर 25 MB से बड़े फाइल को भेजना कौन बड़ी बात है। आवश्यकता है उन तरीकों को जानने की, जिस तरीके से आप 100 MB के फाइल को भी एक बार में जीमेल से भेज सकते है। अब हम आपको बताते है कि 25 MB से बड़े फाइल को जीमेल से कैसे भेजा जाता है।
25 MB से बड़े फाइल को भेजने के लिए आपको Google Drive का उपयोग करना चाहिए। इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। Simpally फाइल को Google Drive पर अपलोड कीजिए। अपलोड करने के बाद उसका Link उस व्यक्ति को भेज दें जिसे वो फाइल भेजना है। जब आप लिंक को भेज देंगे तो वह व्यक्ति उस लिंक से उस बड़े फाइल को डाउनलोड कर लेगा।
1. – सबसे पहले Google Drive खोलें और जीमेल अकाउंट से लॉगिन करें।
2. – New पर क्लिक करें। अब File Upload पर क्लिक करें।
3. – File Upload पर क्लिक करने के बाद आपको फाइल सेलेक्ट करना है। जिस फाइल को भेजना हो उसे सेलेक्ट करें।

4. – फाइल सेलेक्ट करने के बाद फाइल Upload होना शुरू हो जाएगा।
फाइल अपलोड होने में कुछ समय लगेगा। आप चाहें तो एक से ज्यादा फाइल भी अपलोड कर सकते है।
5. – फाइल अपलोड होने के बाद फाइल पर क्लिक करें।
6. – अब ऊपर कोने में 3 डॉट पर क्लिक करें।
7. – Share पर क्लिक करें।

8. – Share पर क्लिक करने के बाद Copy Link पर क्लिक करें
9. – अब आप उस लिंक को कॉपी कर लें।
10. – अब जिस व्यक्ति को वह फाइल भेजना था उस व्यक्ति को वह लिंक भेज दें और उसे कह दें कि वे उस लिंक से फाइल को डाउनलोड कर लें। वह व्यक्ति आपके भेजे हुए लिंक से उस बड़े फाइल को डाउनलोड कर लेगा।
इस तरह आप बहुत आसानी से 25 MB से बड़े साइज के फाइल को जीमेल से भेज सकते है।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट जीमेल से बड़ा फाइल कैसे भेजें-Send Large Files Through Gmail ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “जीमेल से बड़ा फाइल कैसे भेजें – Send Large Files Through Gmail” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों
Other Similar Posts यह भी पढ़े
साइबर हैकिंग से अपने स्मार्टफोन को कैसे बचाएं
Gmail मेल को डाउनलोड कैसे करें
Gmail से परमानेंटली डिलीट हुए मेल को कैसे रिकवर करें
Gmail Account फोन नंबर के बिना कैसे बनाएं