Sign Out Automatically Gmail ! Gmail से ऑटोमैटिक Sign Out कैसे करें

Sign Out Automatically Gmail ! जीमेल गूगल का सबसे बड़ा Mailing नेटवर्क है। सभी लोग जीमेल का उपयोग करते है। जीमेल से आप Mail भेजते और प्राप्त करते है। अगर आप जीमेल का इस्तेमाल करते है तो आपको जीमेल की सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए। आजकल हैकिंग के मामले सुनने को मिलते है। हैकर दिनों दिन बढ़ते जा रहे है। इसलिए ये जरूरी है कि आप अपने जीमेल अकाउंट को सुरक्षित रखें।
कभी कभी ऐसा होता है कि आप दूसरे के मोबाइल या कंप्यूटर में जीमेल खोलते है और Sign Out नहीं कर पाते है। इसी तरह आप कभी दोस्त या किसी रिलेटिव के कंप्यूटर में भी अपने जीमेल अकाउंट को खुला छोड़ देते है। अगर आप ऐसा करते है कि अपना जीमेल अकाउंट दूसरे के मोबाइल या कंप्यूटर में खुला छोड़ देते है तो दूसरा व्यक्ति आपके Personl डाटा से छेड़छाड़ कर सकता है। इतना ही नहीं वह आपकी फाइनेंसियल जानकारियां भी चुरा सकता है। इसलिए अगर आप दूसरे कंप्यूटर या मोबाइल में जीमेल खुला छोड़ दिए है तो उसे Sign Out भी करना चाहिए। लेकिन अगर आप Sign Out नहीं किये है फिर भी आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर से ही दूसरे के मोबाइल या कंप्यूटर में खुले हुए अपने जीमेल अकाउंट को Sign Out कर सकते है।
इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है जीमेल अकाउंट से अपने आप Sign Out कैसे करें। हम आपको Sign Out करने के 4 तरीके बताने जा रहे है। इन 4 तरीकों से आप जीमेल अकाउंट से अपने आप Sign Out कर सकते है। अब बिना देर किए टॉपिक पर आते है।
जीमेल से अपने आप Sign Out कैसे करें
1. – 2-Step Verification एक्टिवेट करें
जीमेल को अपने आप Sign Out करने के लिए आपको जीमेल में 2-Step Verification एक्टिवेट कर देना चाहिए। इसे एक्टिवेट करने से दूसरा व्यक्ति आपके जीमेल अकाउंट से छेड़छाड़ नहीं कर सकता है। अगर आपको नहीं पता है कि 2-Step Verification कैसे एक्टिवेट करते है तो यह लेख पढ़ लीजिए
2. – जीमेल से All Sign Out कर दें
जीमेल में एक विशेषता है कि आप कभी भी जीमेल से All Sign Out कर सकते है। All Sign Out का मतलब है कि अगर आप All Sign Out करेंगे तो जहां भी जितने कंप्यूटर और मोबाइल में आपका जीमेल खुला होगा वहां से Sign Out हो जाएगा।
3. – Run Command का उपयोग करके जीमेल को Sign Out कर दें
* – Windows + R दबाकर Run खोलें
* – अब inetcpl.cpl कमांड टाइप करें।
* – अब Internet Properties खुलेगा।
* – अब Delete browsing history on Exit को सेलेक्ट करें।
* – अब Ok कर दें।
ऐसा करने से Browsing history डिलीट हो जाएगी और आपका जीमेल Sign Out हो जाएगा।
4. – Auto Logout एक्सटेंशन का उपयोग करें
गूगल क्रोम के एक्सटेंशन में जाकर सर्च करें Auto Logout
अब इसे इनस्टॉल कर दें। अब जब भी आप गूगल क्रोम को बंद करेंगे तो यह एक्सटेंशन आपके सारे अकाउंट को Sign Out कर देगा। अगर आप जीमेल से Sign Out करना भूल भी जाते है तब भी यह एक्सटेंशन आपके अकाउंट को अपने आप Sign Out कर देगा।
इस तरह इन 4 तरीकों से आप अपने जीमेल अकाउंट को अपने आप Sign Out कर सकते है।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Gmail से ऑटोमैटिक Sign Out कैसे करें ! Sign Out Automatically Gmail ! ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “Gmail से ऑटोमैटिक Sign Out कैसे करें ! Sign Out Automatically Gmail !” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों
Other Similar Posts यह भी पढ़े
साइबर हैकिंग से अपने स्मार्टफोन को कैसे बचाएं
Gmail मेल को डाउनलोड कैसे करें
Gmail से परमानेंटली डिलीट हुए मेल को कैसे रिकवर करें
Gmail Account फोन नंबर के बिना कैसे बनाएं