Smartphone इन 5 जगहों पर गलती से भी न रखें

Smartphone इन जगहों पर नहीं रखें

आजकल के डिजिटल जमाने में लोग smartphone के ऐसे दीवाने हो गए है कि वो बाहर जाने से पहले पैसे लेना भूल सकते है लेकिन मोबाइल लेना नहीं भूल सकते।

पहले कहा जाता था कि आदमी की मुलभुत तीन आवश्यकताएं है रोटी, कपडा और मकान। लेकिन आजकल तो मुलभुत आवश्यकतायें बढ़कर चार हो गयी है रोटी, कपडा, मकान और मोबाइल।

कहने का मतलब यह है कि मोबाइल आजकल लोगों के लिए बहुत जरुरी हो गया है। मोबाइल को हरदम अपने साथ रखते है। यहाँ तक की सोते समय तकिये के बगल में मोबाइल रखकर सोते है।

आप जहा मन वहाँ मोबाइल रख देते है लेकिन कुछ जगह पर मोबाइल रखने से आपका मोबाइल डैमेज हो सकता है। इस पोस्ट में हम आपको यह बताने जा रहे है कि किस जगह पर मोबाइल नहीं रखना चाहिए।

1.- मोबाइल पर मोबाइल

एक मोबाइल से जब लोगों का मन नहीं भरता है तो दो मोबाइल खरीद लेते है और दोनों मोबाइल को एक साथ ही रखते है। शायद आप नहीं जानते है कि मोबाइल पर मोबाइल रखने से आपका मोबाइल खराब हो सकता है। मोबाइल से एक खतरनाक तरंगे निकलती रहती है। जब आप मोबाइल पर मोबाइल रख देते है तो दोनों मोबाइल से निकलने वाली तरंगे एक दूसरे से टकराती है इस तरंगे को टकराने से मोबाइल खराब हो सकता है। मोबाइल पर मोबाइल रखने से मोबाइल खराब हो या नहीं हो लेकिन मोबाइल की लाइफ जरूर घट जाती है। इसलिए कभी भी मोबाइल पर मोबाइल नहीं रखना चाहिए।

Mobile Heating Problem-मोबाइल फोन हीट होने के 12 कारण

2.- कंप्यूटर पर मोबाइल नहीं रखे

कंप्यूटर में प्रोसेसर होता है जो गर्म होता है। प्रोसेसर से ताप निकलते रहता है। जब आप कंप्यूटर पर मोबाइल रखते है तो प्रोसेसर से निकलने वाला ताप मोबाइल और मोबाइल के बैटरी को खराब कर देगा। कुछ लोग कंप्यूटर से मोबाइल चार्ज करते है और कंप्यूटर पर ही मोबाइल रख देते है। ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से मोबाइल की बैटरी खराब हो जाएगी।

3.- धुप में न रखें

ओवरहीटिंग होने से मोबाइल खराब हो जाता है और उसका मदरबोर्ड में खराबी आ जाती है। शायद आपको नहीं पता कि ओवरहीटिंग की समस्या केवल ज्यादा बात करने से नहीं बल्कि धुप में मोबाइल का इस्तेमाल करने से भी होती है। आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि धुप में मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करें। सूर्य की तेज किरणे मोबाइल को नुकसान पहुंचाती है।

11 टिप्स : मोबाइल स्क्रीन की सफाई कैसे करें

मोबाइल को जल्दी चार्ज करने के 10 उपाय

4.- गैस और स्टोव के पास मोबाइल नहीं रखे

मोबाइल फोन को सेलुलर टेलीफोन सिस्टम भी कहा जाता है जो 2.5 Ghz के रेंज में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन उत्सर्जित करता है जिससे आग लगने का भय रहता है। कुछ महिलाओं की आदत होती है वह खाना बनाते समय स्मार्टफोन को गैस के पास रखती है, ऐसी गलती भूलकर भी नहीं करना चाहिए। हाल में ही एक खबर सुनने में आयी थी कि स्मार्टफोन को गैस के पास रखने से आग लग गयी।

5.- फ्रीज में मोबाइल नहीं रखे

मोबाइल गर्म नहीं हो इसके लिए कुछ लोग मोबाइल को फ्रीज में रख देते है, यह गलती भी नहीं करना चाहिए। मोबाइल को न तो गर्म जगह में रखना चाहिए और न तो ठंडी जगह में रखना चाहिए। दोनों ही मोबाइल के लिए नुकसानदेह है। अगर आप फ्रीज में मोबाइल रखते है तो बैटरी फूल सकता है और खराब भी हो सकता है।

6.- बाथरूम में मोबाइल लेकर नहीं जायें

एक शोध में यह पाया गया है कि घर में सबसे ज्यादा वैक्टीरिया बाथरूम और टॉयलेट सीट पर होते है। जब आप मोबाइल लेकर बाथरूम जाते है तो वैक्टीरिया आपके हाथ-पैर के साथ-साथ मोबाइल में चिपक जाते है। बाथरूम से निकलने के बाद आप हाथ-पैर तो साफ कर लेते है लेकिन मोबाइल को साफ नहीं कर सकते है। इसलिए कभी भी स्मार्टफोन को लेकर बाथरूम न जाएं।

अब आप समझ गए होंगे की मोबाइल को कहा पर नहीं रखना चाहिए। कोशिश करे की मोबाइल को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर नहीं रखें। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से निकलने वाला ताप मोबाइल को नुकसान पहुंचाता है।

Leave a Reply