Software Download करने के 5 सबसे अच्छी वेबसाइट

Software Download करने के 5 सबसे अच्छी वेबसाइट

computer software, software download, software download website, software website, website for software

Software Download ! इस लेख में हम आपको Software डाउनलोड करने का 5 सबसे अच्छी वेबसाइट के बारे में बताएंगे। वैसे तो सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने का बहुत वेबसाइट है लेकिन अधिकतर वेबसाइट बेकार है। जो लोग निरंतर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते है उनका कहना है कि 5-10 वेबसाइट ही अच्छी है। अधिकतर वेबसाइट बेकार क्यों है क्योंकि उन सब वेबसाइट से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने पर Safe नहीं रहता है। अगर आप दौउनलोडिंग करेंगे तो पहली बात तो आपको जल्दी डाउनलोड करने का लिंक नहीं मिलेगा दूसरा दौउनलोडिंग शुरू भी करेंगे तो आधा पर रुक जाएगा।

हम इस आर्टिकल में आपको 5 वेबसाइट के बारे में बताएंगे जो सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की सबसे अच्छी वेबसाइट है। इन 5 वेबसाइट से आप एक क्लिक में सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है। सबसे बड़ी बात यह है कि इन वेबसाइटों पर अधिकतर सॉफ्टवेयर फ्री है

1. – Filehippo

यह सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की सबसे अच्छी वेबसाइट है। अभी तक मैं जितने भी वेबसाइट का इस्तेमाल किया हु, इससे अच्छी वेबसाइट मुझे आज तक नहीं मिली, इसलिए मैं इसका नाम 1st में दिया हु। इस वेबसाइट पर हर तरह का सॉफ्टवेयर उपलब्ध है। अगर आपको सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना है तो Filehippo को एक बार जरूर ओपन करें।

FILEHIPPO,SOFTWARE

2. – Filehorse

Software डाउनलोड करने के लिए ये वेबसाइट भी काफी अच्छी है। ये वेबसाइट Filehippo की तरह ही है। Filehippo के बाद अगर कोई अच्छी वेबसाइट है तो वो है Filehorse , इस वेबसाइट से आप एक क्लिक में कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है। इसपर फ्री और पेड दोनों सॉफ्टवेयर उपलब्ध है।

filehorse,software

3. – Softpedia

Softpedia सॉफ्टवेयर की काफी पुरानी वेबसाइट है। यह वेबसाइट 2001 में लॉन्च हुआ है। ये भी Software की बहुत पॉपुलर वेबसाइट है। यहाँ से आप Free में कोई भी सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है।

4. – Filepuma

यह वेबसाइट भी फ्री सॉफ्टवेयर प्रोवाइड करने का कारण बहुत फेमस है। इस वेबसाइट से आप हर तरह का Software, Game, Drivers, Browser, Plugin, Utilities और Application डाउनलोड कर सकते है। यह वेबसाइट User Friendly है। यह वेबसाइट भी filehippo की तरह दीखता है। यहां से आप पलक झपकते ही कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है।

filepuma,application

5. – Softonic

Softonic वेबसाइट भी फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए बहुत विख्यात है। यहां भी आपको हर तरह का सॉफ्टवेयर मिल जायेगा। इस वेबसाइट की सबसे बड़ी खाशियत यह है कि आप इसपर सॉफ्टवेयर से सम्बंधित सवाल जबाव कर सकते है। सॉफ्टोनिक पर बहुत सारे लोग ट्रस्ट करते है

softonic,software

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Software Download करने के 5 सबसे अच्छी वेबसाइट ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “ Software Download करने के 5 सबसे अच्छी वेबसाइट ” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों

Other Similar Posts यह भी पढ़े

Computer Software ! Windows Computer के लिए 10 जरूरी सॉफ्टवेयर

Computer Password ! Computer में Password कैसे लगाएं

Windows Defender ( विंडो डिफेंडर ) क्या है। कैसे एक्टिवेट करें।

मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डालें !मोबाइल को फ्लैश कैसे करें

Website Block ! Computer में वेबसाइट ब्लॉक कैसे करें