
दोस्त का मतलब है हितैषी, एक सच्चा दोस्त वही है जो आपका हित करे, दोस्त वो नहीं जो आपका हित करने के बजाय आपकी जेब ढीली करे। कुछ लोग ऐसे होते है जो सिर्फ आपको लूटने के लिए ही आपसे दोस्ती करते है। कुछ लोग इसलिए दोस्ती करते है कि आपसे सिर्फ लेते रहे और देते कुछ भी नहीं। इस तरह के दोस्तों से सावधान रहना चाहिए। इस पोस्ट में आप यह जानेंगे कि कौन कौन से दोस्त आपकी जेब ढीली करते है।
1.- उधार मांगने वाला
कुछ लोगों की आदत होती है बार बार उधार मांगना और उधार भी किससे मांगे, अगर दूसरे से उधार मांगेंगे तो मिलेगा ही नहीं। इसलिए कुछ लोग उधार मांगने के लिए अपने दोस्त को ही सबसे अच्छा समझते है और आप भी दोस्त होने के नाते उधार दे देते है। लेकिन कुछ लोगों की आदत इतनी ख़राब होती है कि एक उधार चुकाने पर तुरंत दूसरा उधार मांग लेते है। अगर आपका दोस्त भी इस तरह का है तो उससे दुरी ही बना लें नहीं तो ऐसे दोस्तों से आपकी जेब ढीली रहेगी।
2.- नशेड़ी दोस्त
जो लोग नशा करते है तो उनका नुकसान तो होता ही है उनके दोस्त का भी नुकसान होता है। अब आपके मन में एक सवाल उठेगा कि मैं नशा नहीं करता हु मेरा क्या नुकसान होगा। जब आपका दोस्त नशा करता है तो वो पूरी कोशिश करेगा कि आप भी नशा करें। दोस्त के कहने पर आप भी नशा कर सकते है। नशा की लत लगने से आपकी जेब ढीली होगी। अगर आप दोस्त के कहने पर नशा नहीं भी करते है तब भी आपकी जेब ढीली होगी क्योंकि आपका दोस्त आपसे कहेगा कि चल सिगरेट पिला, चल बियर पिला। इस तरह के दोस्तों को साइड करके चलें नहीं तो आपके खर्च बढ़ते रहेंगे।
8 बातें, जो हम नहीं कह पाते हैं अपने माँ बाप से
पति का उम्र पत्नी से ज्यादा क्यों होना चाहिए
3.- जुआरी
अगर आपका दोस्त जुआरी है तब तो एकदम बचकर रहियेगा। अच्छा होगा कि आप उससे दोस्ती खत्म कर दें नहीं तो जुए में हारने पर आपसे उधार मांग सकता है और जुआरी से उधार वापस मिलने की बहुत कम उम्मीद होती है।
4.- सिनेमा, सर्कस का शौक रखने वाला
कुछ लोगों को हॉल में सिनेमा देखने का शौक होता है। जब भी नई Movie लगती है वे तुरंत हॉल पहुंचकर फर्स्ट शो देखते है। अगर ऐसे लोग आपके दोस्त है तो निश्चित रूप से आपकी जेब ढीली होगी क्योंकि वो आपको भी सिनेमा देखने ले जायेगा, दोस्त के नाते आप बार बार इंकार भी नहीं कर सकते है। इसलिए ऐसे दोस्तों से तौबा तौबा।
5.- महँगे शौक रखने वाला
कुछ लोगों के शौक बहुत Hi-Fi होते है। जैसे – महँगे और ब्रांडेड कपड़े पहनना, बड़े रेस्टुरेंट में खाना खाना और न जाने क्या क्या। ऐसे लोग आपके दोस्त है तो आपकी जेब ढीली होती रहेगी क्योंकि उनसे दोस्ती है तो उनका शौक आपको भी अपनाना पड़ेगा। अगर आप उनका शौक नहीं अपनाते है तो वो आपको कंजूस-मक्खीचूस भी कह सकते है। इसलिए ऐसे लोगों से दोस्ती नहीं करना चाहिए।
6.- परोपकारी
ऐसा नहीं है कि जो दुनिया का भला करे वो आपका भी भला करे। ये वो दोस्त होते है जो किसी चैरिटी के लिए चंदे इकठ्ठे करते रहते है। चंदे इकठ्ठे करने के लिए सबसे पहले आपके पास आएंगे। भाई अगर आप चैरिटी में देते है तो अच्छी बात है लेकिन कोई बार-बार आकर चंदा मांगेगा तो आपकी जेब ढीली होगी।
7.- मक्खीचूस
कुछ लोग तो बहुत कंजूस होते है लेकिन कुछ लोग तो दोस्तों के मामले में कंजूस होते है। वे अपने ऊपर खर्च करने से नहीं डरते है लेकिन दोस्तों पर एक रुपया भी खर्च करना नहीं चाहते है। इसका पता आपको तब चलता है जब आप दोनों चाय पीने या समोसे खाने के लिए जाएं और जब पैसे देने की बारी आये तो वो पीछे हट जाए। भाई इन लोगों से एकदम दूर रहना और कभी इन्हें दोस्त नहीं बनाना।
अब आप समझ गए होंगे कि कौन कौन से लोग आपकी जेब ढीली कर सकते है। अगर आप ऐसे लोगों से दोस्ती रखते है तो वो दिन दूर नहीं जब आपका दोस्त ही आपको ठन-ठन गोपाल बना देगा।
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद