Take Care of Laptop ! लैपटॉप का सही तरीके से देखभाल करने का 10 तरीका

Take Care of Laptop ! लैपटॉप का सही तरीके से देखभाल करने का 10 तरीका

Take Care of Laptop,लैपटॉप का सही तरीके से देखभाल करने का 10 तरीका,take care of laptop battery life,take care of your laptop,how to take care of laptop charger,take care of laptop screen

Take Care of Laptop ! लोग जब कंप्यूटर खरीदते है तो कुछ दिन तक तो बहुत अच्छी तरह से देखभाल करते है लेकिन उसके बाद अच्छी तरह से देखभाल नहीं करते है। जब नया नया कंप्यूटर या लैपटॉप किसी के घर में आता है तो सभी उसको अच्छी तरह से रखते है और देखभाल करते है। अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो उसको देखभाल आपको हमेशा करना चाहिए क्योंकि आप जितना देखभाल करेंगे उतना ज्यादा दिन तक आपका कंप्यूटर चलेगा। इसलिए कंप्यूटर की लाइफ बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप देखभाल करते रहें।

इस लेख में हम आपको कंप्यूटर की देखभाल करने के कुछ टिप्स बताने जा रहा है। अगर आप इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो आपका कंप्यूटर ज्यादा दिन तक चलेगा।

लैपटॉप का सही तरीके से देखभाल कैसे करें

1. – धूल से बचाएं

कंप्यूटर को धूल से बचाना चाहिए। कंप्यूटर को ऐसे जगह में नहीं रखें जहां धूल आता हो। कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हो वो धूल की वजह से बहुत जल्दी खराब होता है। इसलिए ये जरूरी है कि आप अपने कंप्यूटर को धूल से बचाए रखें।

2. – तापमान से बचाएं

जैसा कि आप जानते है कंप्यूटर से हीट निकलता है। कंप्यूटर से हीट की वजह से अपने आप गर्म रहता है इसलिए जरूरी है कि कंप्यूटर को ज्यादा तापमान वाले जगह में नहीं रखें। कंप्यूटर या लैपटॉप पर मोबाइल नहीं रखना चाहिए क्योंकि मोबाइल से भी हीट निकलता है इस स्थिति में दोनों के हीट से कंप्यूटर को नुकसान हो सकता है।

3. – कंप्यूटर केस का इस्तेमाल करें

अगर आप लैपटॉप को ऑफिस या व्यापारिक स्थल में ले जाते है तो आपको लैपटॉप के लिए हार्ड शैल केस रखना चाहिए। कुछ लोग लैपटॉप बैग का इस्तेमाल करते है। बैग भी ठीक है लेकिन बेहतर सुरक्षा के लिए हार्ड-शैल केस का इस्तेमाल करना चाहिए।

4. – लैपटॉप को बार बार चार्ज नहीं करें

कुछ लोग लैपटॉप को बार बार चार्ज करते है, ऐसा नहीं करना चाहिए। अगर आप लैपटॉप को बार बार चार्ज करेंगे तो बैटरी की लाइफ घट जाएगी। लैपटॉप को तभी चार्ज करें जब लैपटॉप एकदम डिस्चार्ज होनेवाला हो। बार बार लैपटॉप को पावर पॉइंट से जोड़ने पर बैटरी ज्यादा गर्म होती है जिसकी वजह से उसकी लाइफ घटती है।

5. – Overcharging नहीं करें

लैपटॉप को फुल से ज्यादा चार्ज नहीं करें। कभी कभी ऐसा होता है कि रात में लैपटॉप डिस्चार्ज हो जाता है और लोग लैपटॉप को चार्ज में लगाकर सो जाते है। हालाँकि वे ये सोचकर सोते है कि कुछ देर में चार्ज से हटा देंगे लेकिन बेड पर जाने के बाद कौन उठता है जिसका परिणाम ये होता है कि आपका लैपटॉप रात भर चार्ज होता रहता है। लैपटॉप के साथ ऐसी गलती कभी भी न करें नहीं तो बहुत जल्दी आपको लैपटॉप की बैटरी खरीदनी पड़ेगी।

6. – स्क्रीन सफाई का ध्यान रखें

लैपटॉप स्क्रीन की सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें। स्क्रीन पर धूल, मिट्टी आदि पड़ती रहती है। इसलिए स्क्रीन को कोमल सूती के कपड़े से साफ करते रहें। जब लैपटॉप को बंद करते है तो उसके कीबोर्ड पर पतला फोम या प्लास्टिक रख दें। ऐसा करने से कीबोर्ड और स्क्रीन टच नहीं होगा और स्क्रीन कीबोर्ड के धूल और गंदगी से बचा रहेगा।

7. – लैपटॉप में कार में नहीं छोड़े

कुछ लोग लैपटॉप को कार में ही छोड़ देते है, ऐसा नहीं करना चाहिए। कार में लैपटॉप रखने से कार के तापमान से लैपटॉप प्रभावित होता है इतना ही नहीं अगर आप कार के अंदर लैपटॉप छोड़ दिए है तो आपका लैपटॉप चोरी भी हो सकता है।

8. – लैपटॉप में कीबोर्ड, माउस, चार्जर या स्पीकर ठीक से लगाएं

लैपटॉप में बहुत से पेरिफेरल्स यानि बाहरी डिवाइस जोड़े जाते है। इन डिवाइस को जोड़ते समय अच्छी तरह से जोड़ना चाहिए। कुछ लोग डिवाइस के पिन और पोर्ट को ठीक से देखते नहीं है और जबरदस्ती ठूसने लगते है। ऐसा करने पर आपका डिवाइस और लैपटॉप दोनों डैमेज हो सकता है क्योंकि जबरदस्ती ठूसने से उसका पिन टूट सकता है।

9. – लैपटॉप पर कोई सामान नहीं रखें

कभी कभी हमलोग लैपटॉप पर कुछ सामान रख देते है जैसे मोबाइल, चार्जर, किताब। ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए। अगर आप लैपटॉप पर कोई सामान रखते है तो आपके लैपटॉप का स्क्रीन उसके कीबोर्ड से टच हो सकता है।

10. – इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से दूर रखें

लैपटॉप को हमेशा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से दूर रखना चाहिए। लैपटॉप के निकट में स्पीकर, स्टेबलाइजर, आयरन, टीवी, मोबाइल आदि नहीं रखना चाहिए। जहां तक संभव हो लैपटॉप को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से दूर रखें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से निकलने वाला चुम्बकीय शक्ति लैपटॉप को नुकसान पहुंचा सकता है।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट लैपटॉप का सही तरीके से देखभाल करने का 10 तरीका-Take Care of Laptop ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “लैपटॉप का सही तरीके से देखभाल करने का 10 तरीका – Take Care of Laptop” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों

Other Similar Posts यह भी पढ़े

खोये फोन का IMEI नंबर कैसे पता करें

Gmail में Sender का IP Address और लोकेशन कैसे पता करें

सारे ईमेल को एक जीमेल अकाउंट से दूसरे में कैसे फॉरवर्ड करें

Gmail पर मेल का Automatic reply कैसे दें

5 जगह कभी भी कमजोर पासवर्ड नहीं लगाना चाहिए

जीमेल से Password Protected मेल कैसे भेजें

जीमेल मेल का नोटिफिकेशन अपने कंप्यूटर पर कैसे पाएं