TeamViewer ( टीम व्यूअर ) का उपयोग कैसे करें

TeamViewer ! अगर आप कंप्यूटर लैपटॉप पर काम करते है तो आप टीम व्यूअर का नाम जरूर सुने होंगे। टीम व्यूअर एक सॉफ्टवेयर है जो Remotely दूसरे कंप्यूटर को एक्सेस करता है। टीम व्यूअर की मदद से आप दूसरे के कंप्यूटर को एक्सेस कर सकते है चाहे वह दूसरे शहर में हो या दूसरे देश में हो। आप सिर्फ एक्सेस ही नहीं बल्कि दूसरे के कंप्यूटर पर घंटो काम कर सकते है।
चलिये अब हम आपको बताते है कि टीम व्यूअर का उपयोग कैसे करें। लेकिन उससे पहले आपको यह बता दू कि टीम व्यूअर का उपयोग क्यों करते है।
Use of TeamViewer
1. – टीम व्यूअर की मदद से आप घर बैठे ऑफिस के कंप्यूटर में काम कर सकते है।
2. – टीम व्यूअर से आप फाइल या डाटा ट्रांसफर कर सकते है।
3. – टीम व्यूअर का उपयोग करके आप महत्वपूर्ण डाटा को Import Export कर सकते है।
4. – अगर आप Remotely किसी को मित्र को सपोर्ट देना चाहते है तो टीम व्यूअर की मदद से आप सपोर्ट या हेल्प कर सकते है।
5. – टीम व्यूअर से आप दूसरे कंप्यूटर के प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते है।
6. – टीम व्यूअर से आप मेसेज या चैट के द्वारा दूसरे से संवाद भी कर सकते है।
अब बात करते है कि टीम व्यूअर का उपयोग कैसे करते है। टीम व्यूअर का उपयोग करने से पहले कुछ बातें आपको ध्यान में रखना चाहिए।
Important Thing Before using TeamViewer
1. – टीम व्यूअर का इस्तेमाल करने के लिए दोनों कंप्यूटर में टीम व्यूअर इनस्टॉल होना चाहिए।
2. – दोनों कंप्यूटर में Internet होना जरूरी है इंटरनेट के बिना टीम व्यूअर काम नहीं करेगा।
3. – टीम व्यूअर का उपयोग करने के लिए दोनों कंप्यूटर में टीम व्यूअर ओपन रहना चाहिए।
4. -टीम व्यूअर से दूसरे का कंप्यूटर एक्सेस करने के लिए दूसरे के टीम व्यूअर का आईडी और पासवर्ड पता होना चाहिए।
टीम व्यूअर का उपयोग कैसे करें
1. – टीम व्यूअर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले टीम व्यूअर Open करे। अगर आपके पास टीम व्यूअर नहीं है तो उसे ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करें।
2. – डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल कर लें।
3. – अब टीम व्यूअर को ओपन करें।
4. – अब Partner Id में अपने मित्र के टीम व्यूअर का id डालें जिसका सिस्टम आपको एक्सेस करना है।

5. – Id डालने के बाद Connect to partner पर क्लिक करें। Connect होने पर पासवर्ड पूछा जाएगा।
6. – अब आप मित्र के टीम व्यूअर का पासवर्ड डालें।
7. – पासवर्ड डालते ही मित्र के कंप्यूटर का स्क्रीन आपके कंप्यूटर के स्क्रीन पर आ जएगा। अब आपको जो कुछ भी उसके कंप्यूटर में करना है। आप कर सकते है।
अगर आप यह चाहते है कि आपके कंप्यूटर को आपका मित्र एक्सेस करे तो इसके लिए आपको अपने टीम व्यूअर का id पासवर्ड अपने मित्र को बताना होगा।
इस तरह आप बहुत आसानी से टीम व्यूअर का उपयोग कर सकते है। अगर आप कंप्यूटर एक्सपर्ट है तो टीम व्यूअर से दूसरे लोगों के सिस्टम प्रॉब्लम को सॉल्व करके पैसे भी कमा सकते है।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Team Viewer ( टीम व्यूअर ) का उपयोग कैसे करें ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “ Team Viewer ( टीम व्यूअर ) का उपयोग कैसे करें ” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों
Other Similar Posts यह भी पढ़े
Software Download करने के 5 सबसे अच्छी वेबसाइट
Computer Password ! Computer में Password कैसे लगाएं
Windows Defender ( विंडो डिफेंडर ) क्या है। कैसे एक्टिवेट करें।
मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डालें !मोबाइल को फ्लैश कैसे करें