Top 5 Antivirus For Computer/Laptop 2020

Top 5 Antivirus For Computer/Laptop 2020

antivirus

Antivirus एक प्रोग्राम है जो Virus को हटाता है। कंप्यूटर या मोबाइल फोन में एंटीवायरस जरूर रहना चाहिए क्योंकि आजकल हैकिंग बढ़ गए है। अगर आपके कंप्यूटर या फोन में एंटीवायरस है तो आप निश्चिन्त होकर नेट सर्फिंग कर सकते है। जैसा कि आप और हम सब जानते है सबसे ज्यादा वायरस Net से आता है। वैसे तो वायरस और भी बहुत चीज जैसे Pen Drive, Bluetooth आदि से भी आता है। इस लेख में हम आपको 5 बेस्ट एंटीवायरस के बारे में बताने जा रहे है।

1. – Quick Heal Total Security

Quick Heal एंटीवायरस बहुत पॉपुलर है। अधिकतर लोग Quick Heal एंटीवायरस का इस्तेमाल करते है। वायरस को हटाने में इसका अहम योगदान होता है। Quick Heal की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि अगर आपके सिस्टम में Quick Heal है तो आप सुरक्षित बैंकिंग कर सकते है। इतना ही नहीं इस एंटीवायरस से आप उस वेबसाइट को भी ब्लॉक कर सकते है जो आपके या आपके बच्चे के लिए हानिकारक है।

Quick Heal Antivirus की विशेषता

1. – अगर आपके कंप्यूटर का कोई महत्वपूर्ण फाइल वायरस से इन्फेक्टेड है तो क्विक हील वायरस को डिलीट करके उस फाइल को Repair कर देता है।

2. – इसकी मदद से आप हानिकारक वेबसाइट को ब्लॉक कर सकते है

3. – Quick Heal आपके कंप्यूटर को इंटरनेट से आने वाले वायरस को रोकता है।

4. – Pen Drive या External Storage Device से आने वाले वायरस को रोकता है।

5. – Quick Heal से आप अपने Android फोन को भी स्कैन कर सकते है।

2. – Kaspersky Total Security

Kaspersky भी काफी अच्छा antivirus माना जाता है। Quick Heal के बाद इसी का स्थान है। ये आपके कंप्यूटर और फ़ोन को वायरस से बचाता है।

Kaspersky Total Security की विशेषता

1. – कंप्यूटर को वायरस से बचाता है।

2. – इसकी मदद से आप विंडोज और एंड्राइड डिवाइस को वायरस से मुक्त रख सकते है।

3. – Kaspersky की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसको इनस्टॉल करने से कंप्यूटर Slow नहीं होता है।

3. – McAfee LiveSafe

Antivirus की दुनिया में इसका भी अहम स्थान है। McAfee भी कंप्यूटर के साथ साथ आपके एंड्राइड फ़ोन को वायरस से सुरक्षित रखता है। आपके जानकारी के लिए मैं बताना चाहूंगा कि McAfee अभी तक कितना अवार्ड जीत चूका है।

McAfee की विशेषता

1. – यह Real-Time सुरक्षा देता है।

2. – McAfee साइबर वर्ल्ड से आने वाले वायरस और मैलवेयर को रोकता है।

3. – यह आपको हानिकारक वेबसाइट को एक्सेस करने से भी रोकता है।

4. – Symantec Norton 360

आजकल Norton एंटीवायरस भी बेस्ट है। अगर आपके कंप्यूटर में Norton एंटीवायरस इनस्टॉल है तो समझ लीजिए की आपके कंप्यूटर में कोई भी वायरस नहीं आ सकता है। इससे आप एक से ज्यादा डिवाइस को वायरस से बचा सकते है।

Norton की विशेषता

1. – Norton से आप 10 डिवाइस चाहे कंप्यूटर हो या मोबाइल सबको वायरस से बचा सकते है।

2. – अगर आप एक बार Norton एंटीवायरस को खरीद लिए तो समझ लीजिए कि आप 10 एंटीवायरस खरीद लिए क्योंकि इससे आप 10 डिवाइस को वायरस से सुरक्षित रख सकते है।

3. – यह 25 GB तक के क्लाउड बैकअप को वायरस से सुरक्षित रखता है।

4. – Norton आपको Refund फैसिलिटी भी देता है।

5. – Avast Antivirus

Avast काफी पॉपुलर एंटीवायरस है। Avast पर बहुत लोग ट्रस्ट करते है। यह ऑनलाइन सर्फिंग में आपके कंप्यूटर को वायरस से बचाता है।

Avast की विशेषता

1. – कंप्यूटर को वायरस से बचाता है।
2. – Avast आपके Webcam को भी सुरक्षित रखता है।
3. – Avast को आप फ्री भी इस्तेमाल कर सकते है।
4. – अगर आप पब्लिक WiFi का उपयोग कर रहे है तो Avast आपके डिवाइस को वायरस से सुरक्षित रखेगा।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Top 5 Antivirus For Computer/Laptop 2020 ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “Top 5 Antivirus For Computer/Laptop 2020 ” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों

Other Similar Posts यह भी पढ़े

Computer Software ! Windows Computer के लिए 10 जरूरी सॉफ्टवेयर

Software Download करने के 5 सबसे अच्छी वेबसाइट

Windows 10 Product Key कैसे पता करें

Computer Virus ! वायरस हटाने का सबसे अचूक और आसान तरीका