Video Editing App ! Video एडिट करने का 5 सबसे पॉपुलर App

Video Editing App ! आजकल ज्यादातर फोन ऐसे आ रहे है जिसमे 2 से 3 कैमरे रहते है। हालाँकि अब 4 कैमरे का फोन भी आने लगा है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि आप ज्यादा फोटो और वीडियो बनाएंगे। सामान्य लोग फ़ोन से वीडियो तो बना लेते है लेकिन समस्या तब आती है जब उस वीडियो को Edit करने की जरूरत पड़ती है। आपके इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हम आपको बताने जा रहे है 5 App के बारे में जिसकी मदद से आप मिनटों में किसी भी वीडियो को एडिट कर सकते है।
वैसे तो वीडियो एडिट करने के लिए प्ले स्टोर पर बहुत सारे Video Editing App है लेकिन इस लेख में मैं आपको जिस app के बारे में बताऊंगा वो Video एडिट करने के Best एप्प है। इस एप्प से कोई भी व्यक्ति वीडियो एडिट कर सकता है। चलिए जानते है उस एप्प के बारे में।
1. – KineMaster
KineMaster एप्प बहुत ज्यादा पॉपुलर है। इस एप्प के बारे में कौन नहीं जानता होगा। हर कोई इस एप्प को जानता है। अधिकतर लोग Video एडिट करने के लिए इसी का उपयोग करते है। KineMaster से आप किसी भी वीडियो को एडिट कर सकते है जैसे – Cut, Merge, Slow Down
इस एप्प से आप वीडियो को काट सकते है, जोड़ सकते है इतना ही नहीं वीडियो को slow motion में भी चला सकते है।
2. – PowerDirector
वीडियो एडिटिंग एप्प में PowerDirector भी काफी पॉपुलर है। इस एप्प से आप वीडियो को जैसे एडिट करना चाहे वैसे एडिट कर सकते है। इसकी मदद से आप वीडियो को काट सकते है, जोड़ सकते है, स्लो मोशन और स्पेशल इफ़ेक्ट भी डाल सकते है। इतना ही नहीं अगर आप वीडियो में कही आप कुछ लिखना चाहते है तो आप लिख भी सकते है। अगर आप वीडियो में कोई साउंड डालना चाहे तो साउंड भी डाल सकते है। PowerDirector से आप वीडियो बना भी सकते है और बने वीडियो को एडिट भी कर सकते है।
3. – Filmora Go
वीडियो एडिट करने के लिए Filmora Go जबरदस्त एप्प है। इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसका Interface अच्छा है और इसे use करने में आसानी होती है। अगर आप सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपलोड करने के लिए वीडियो बनाते है तो Filmora Go आपके लिए बेस्ट है। इस एप्प से वीडियो में Add कर सकते है, एडिट कर सकते है। अगर 2 वीडियो है या 2 से ज्यादा है तो सबको Combine करके 1 वीडियो बना सकते है।
4. – YouCut
YouCut एंड्राइड फ़ोन के लिए फेमस वीडियो एडिटिंग एप्प है। इसकी मदद से आप किसी भी वीडियो को एडिट कर सकते है। इस एप्प की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें स्पेशल इफेक्ट्स और Emojis भी आप डाल सकते है। अगर आप Comedy वीडियो या TikTok पर अपलोड करने वाला वीडियो बनाते है तो ये अप्प आपके लिए बेस्ट है। इस एप्प से आप वीडियो में हँसाने वाला Emojis डाल सकते है और सोशल साइट्स पर वीडियो अपलोड करके सबका मनोरंजन भी कर सकते है।
5. – AndroVid
AndroVid भी वीडियो एडिट करने में दूसरे एप्प से कम नहीं है। इसमें वीडियो एडिट करने का हर फीचर है। इस एप्प की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इस एप्प से आप कम समय में बहुत आसानी से वीडियो को एडिट कर सकते है। इस एप्प से आप वीडियो के किसी विशेष पार्ट्स को काट सकते है, जोड़ सकते है और बहुत से वीडियो फाइल को मिलाकर एक सिंगल वीडियो फाइल बना सकते है।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Video एडिट करने का 5 सबसे पॉपुलर App ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “Video एडिट करने का 5 सबसे पॉपुलर App ” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों
Other Similar Posts यह भी पढ़े
Top 5 Antivirus For Computer/Laptop 2020
Computer Software ! Windows Computer के लिए 10 जरूरी सॉफ्टवेयर
Software Download करने के 5 सबसे अच्छी वेबसाइट