उधार मांगने के तरीके ! उधार वापस मांगने के 9 अचूक और जबरदस्त तरीका

उधार मांगने के तरीके – किसी को उधार देने पर सबसे बड़ी परेशानी होती है उधार वापस लेने में, उधार देने में अधिकतर व्यक्ति हिचकिचा जाते है। आमतौर पर उधार लिए गया पैसा आसानी से नही मिलता है। आजकल कुछ लोगों की मानसिकता ऐसी हो गयी है कि वे सिर्फ उधार लेना जानते है वापस करना नही जानते। यही कारण है कि लोग जल्दी किसी को उधार देना नही चाहते है। उधार जल्दी वापस नही करने वाले लोगों की वजह से उन लोगों की भी छवि खराब होती है जो उधार जल्दी वापस देते है।
जो लोग जल्दी उधार वापस नही करते है ऐसे लोगो को फिर कोई भी उधार देना नही चाहता है। कुछ लोग तो ऐसे होते है जो उधार लेने के वापस करना ही भूल जाते है। ये लोग तो हद कर देते है जो उधार लेकर भूल जाते है। उधार वापस लेने में बहुत परेशानी होती है क्योंकि कुछ महानुभाव पैसे होने के बावजूद भी उधार वापस करना नही चाहते। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है उधार वापस लेने के कुछ अचूक टिप्स। अगर आप इन टिप्स को अपनाएंगे तो आपका पैसा पक्का वापस मिल जाएगा।
उधार मांगने के तरीके
1- अगर आप अपने उधारिये से पैसे मांगते मांगते थक गए है तो एक काम कीजिए। आप उधारिये के घर या दुकान पर रोज दिन जाईये, उसके घर पर जाकर थोड़ा गप-शप कीजिए और वापस आ जाइए। जब आप रोज दिन उसके पास जाएंगे तो उसको शर्म लगेगी और वह आपका पैसा आपको वापस कर देगा।
2.- उधार वापस लेने के लिए कभी उसके साथ कही घूमने जाएं। किसी होटल में लंच या डिनर पर जाएं और लंच के बाद बिल चुकाने के वक्त आप कोई बहाना बना दें। यहां आपको ध्यान रखना है कि आपके पास कुछ पैसे जरूर होने चाहिए। नही तो आपका दोस्त ठनठन गोपाल हुआ तो मुसीबत हो सकती है।
3.- चुकी उधार लेने वाले बेशर्म होते है इसलिए उधार वापस लेने के लिए आपको भी थोड़ा बेशर्म बनना पड़ेगा। इसके लिए आप लोगों से उसके बारे में चर्चा करें। उसके उधार के बारे में लोगों को बताएं जब यह बात उसके कानों में पहुँचेगी तो वो आपका पैसा फटाफट आपको वापस कर देगा।
4.- जब आप अपने उधारिये के घर जाते है तो उसका कोई सामान उठा कर अपने घर ले आएं जैसे – लैपटॉप, पेनड्राइव या और कोई सामान। अब जब वह मांगे तो यह कह दें कि पहले मेरा उधार वापस करो तब दूंगा। ऐसा करने पर वो अपना सामान पाने के लिए आपका उधार चुका देगा।
5.- अगर उधार मांगने पर आपका उधार आपको वापस नही मिल रहा है तो थोड़ा अजीब तरीका अपनाइए। वो जब अपने परिवार या अपने नजदीकी लोगों के साथ बैठा रहे तो उसी समय आप अपने उधार की चर्चा छेड़ दें। अपने परिवार के सामने उधार की बात सुनकर उसे इंसल्ट फील होगा और आपका उधार बहुत जल्द वापस मिल जाएगा।
6.- अपना उधार वापस लेने के लिए आप ऐसे मौके का इंतजार करें जब आपका उधारिये अपने या अपने परिवार वालों के पार्टी फंक्शन में मौजूद हो। आमतौर पर पार्टी फंक्शन में रिश्तेदारों के साथ साथ बहुत सारे दूसरे लोग भी पहुंचते है। बस अब इसी समय मे जब को परिवार और लोगों की भीड़ में हो उसी समय उससे अपने उधार वापस मांगे। इतना करने पर अगर उस व्यक्ति में थोड़ी सी भी आत्मसम्मान का भावना होगी तो वो तुरंत आपका पैसा वापस कर देगा।
7.- आजकल सोशल मीडिया का इस्तेमाल कौन नही करता है। हर कोई फेसबुक और व्हाट्सएप चलाता है। उधार पैसे वापस पाने के लिए फेसबुक या ट्वीटर पर उधार की बात कीजिए। लेकिन उस व्यक्ति का नाम मत लीजिए।
8.- थोड़ा हिम्मत दिखाते हुए फेसबुक पर यह लिखें कि वे बहुत जल्द उधर उधारिये का चेहरा सबसे सामने लाने वाले है। ऐसा करने पर आपका उधारिये समझ जाएगा कि ये हमको कह रहा है। बस ऐसा लगते ही वो आपका पैसा आपको वापस कर देगा।
9.- उधार मांगते-मांगते अगर आप थक गए है तो एक और तरीका अपनाईये। उधारिये से छोटे छोटे किस्तों में पैसे वापस करने को कहें। क्योंकि कुछ उधारिये की स्थिति ख़राब होती है जिसके कारन वे एक ही बार में आपके सरे पैसे नहीं दे सकते है इसलिए आप उससे यह कहें की छोटे छोटे किस्तों में मेरे पैसे वापस कर दो।
दोस्तों ये था उधार वापस मांगने के 9 अचूक और जबरदस्त तरीका। इन सारे उपाय से आपको आपके उधार पैसे वापस मिल जाएंगे। उधार वापस लेने का यह तरीका बहुत आसान और कारगर है । दोस्तों अगर आपका पैसा किसी के पास अटका हुए है तो यह उपाय अपनाईये और अपने पैसे वापस पाइये।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट “उधार वापस मांगने के 9 अचूक और जबरदस्त तरीका” ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “उधार वापस मांगने के 9 अचूक और जबरदस्त तरीका” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों, आपका दिन शुभ हो।
Other Similar Posts
पैसा कमाने के तरीके ! बिना कुछ किये पैसा कमाने के 10 तरीके
गॉशिप – 5 मुद्दे पर महिलाएं चटकारे लेकर बात करती है
5 नशा जो बिना पिए चढ़ता है और पागल बना देता है
ये 10 काल्पनिक ख्याल जो भविष्य में हकीकत बन सकते है
करोडपति हो या अरबपति- ये वो 5 चीज़ें है जो पैसा नहीं खरीद सकता