Vrishabha Rashifal 2021 in hindi ! वृषभ राशिफल 2021

Vrishabha Rashifal 2021 in hindi ! वृषभ राशिफल 2021


Vrishabha Rashifal 2021 ! वृषभ राशि के जातक को साल 2021 में बहुत परिवर्तन देखने को मिलेगा। शनिदेव आपके नवम भाव में पुरे साल मौजूद रहेंगे और आपके मेहनत का भरपूर फल प्रदान करेंगे, शनिदेव की कृपा से आप नई ऊंचाई छू लेंगे। अगर आप एक जगह काम करते करते ऊब गए है तो इच्छित जगह पर आपका तबादला हो जायेगा। नए जगह आप आप नए उत्साह और ऊर्जा से लबरेज होकर काम करेंगे और अपने आप को बेफिक्र महसूस करेंगे। अगर आपको बेरोजगारी का सर्प दंश मार रहा है तो अप्रैल में आपको रोजगार मिलने की संभावना है।

इस वर्ष में वृषभ राशि के जातक की आर्थिक स्थिति में बहुत परिवर्तन देखने को मिलेगा। कुछ जातक को नया मकान और गाड़ी मिलेगा जबकि कुछ जातक के खर्चों में अकस्मात् बढ़ोतरी हो जायेगी। इस वर्ष आपको नुकसान भी हो सकता है क्योंकि मंगल आपके द्वादस भाव में मौजूद रहेगा। आपको धन कमाने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। वृषभ राशि के विद्यार्थी जातक को शनिदेव की कृपा से अनुकूल फल प्राप्त होगा, विद्यार्थियों को इस वर्ष पढाई के अलावा और कही ध्यान नहीं देना चाहिए। वैसे तो आप मंजिल हासिल करेंगे लेकिन आपको संतुष्टि नहीं मिलेगी। जनवरी से फरवरी तक का समय आपके लिए उतना अच्छा नहीं है क्योंकि इस समय आपके घर में तनाव का माहौल रहेगा। मार्च से आपके घर में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। पारिवारिक प्रेम बढ़ेगा। अगर आपके माता पिता का स्वास्थ्य खराब रहता है तो उनके स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा।

शादीशुदा लोगों के लिए 2021 अच्छा नहीं है, अगर आप विवाहित है तो इस वर्ष आपको कई समस्याओं से दो चार होना पड़ेगा। जीवनसाथी से तकरार होने का योग बन रहा है लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, आपका वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। इस साल संतान के अच्छे प्रदर्शन से आप दिल बाग बाग हो जायेगा। प्रेम जीवन के लिए यह वर्ष बहुत अच्छा रहेगा क्योंकि गुरु की दृष्टि से आपके प्रेम मार्ग की बाधाएं समाप्त हो जायेगी। साल के प्रारम्भ में हो सकता है कि प्रेमी से उतना लगाव या आकर्षण नहीं रहेगा लेकिन वक्त बीतते बीतते आपको एहसास होने लगेगा और आपका प्यार परवान चढ़ने लगेगा। इस वर्ष आपपर राहु, केतु, मंगल, सूर्य और बुध इन ग्रहों का प्रभाव एकसाथ रहेगा इसलिए आप रोगग्रस्त रहेंगे। इस वर्ष आपको खान पान का विशेष ध्यान रखना होगा और अपनी दिनचर्या में बदलाव लाने की कोशिश करें।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट “Vrishabha Rashifal 2021 in hindi ! वृषभ राशिफल 2021” ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “वृषभ राशिफल 2021” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों।

Other Similar Posts

Mesh Rashifal 2021 in hindi ! मेष राशिफल 2021

कर्क राशि का बिजनेस ! कर्क राशि वाले को कौन बिजनेस करना चाहिए

मिथुन राशि का बिजनेस ! मिथुन राशि वाले को कौन बिजनेस करना चाहिए

वृष राशि का बिजनेस ! वृष राशि को कौन बिजनेस करना चाहिए

मेष राशि वाले को कौन बिजनेस करना चाहिए