
whatsapp backup kaise kare ! WhatsApp का Backup कैसे लेते है
Whatsapp backup kaise kare ! आजकल WhatsApp का उपयोग कौन नहीं करता है, सब कोई WhatsApp का उपयोग करता है। लोगों को थोड़ा सा भी Time मिलता है तो WhatsApp में व्यस्त हो जाते है। यहां तक की सोने से पहले और उठने के बाद सबसे पहले WhatsApp का मैसेज देखते है। WhatsApp के द्वारा हम Image, Video, audio, PDF फाइल भेज सकते है। WhatsApp बहुत अच्छा एप्प है। इस डिजिटल ज़माने में हर इंसान WhatsApp के यूजर है।
WhatsApp इस्तेमाल करने वाले यूजर के साथ एक समस्या आती है कि जब उनका मोबाइल Reset या Format हो जाता है तो WhatsApp का Chats Delete हो जाता है। जब आपका मोबाइल खो जाता है तो मोबाइल के साथ WhatsApp का Chats भी खो जाता है। इस पोस्ट में हम आपको यह बताएँगे की WhatsApp का Backup कैसे लें। अगर आपका मोबाइल Format हो जाता है तब भी आपका WhatsApp Chats सुरक्षित रहेगा और आप फिर से उस Chats को WhatsApp में रिस्टोर कर सकते है। चलिए जानते है कि WhatsApp का Backup कैसे लेते है
व्हाट्सएप का बैकअप लेने का तरीका
सबसे पहले WhatsApp Open करे
अब 3 डॉट पर Click करें।

जब आप 3 डॉट पर Click करते है तो आपको Setting का ऑप्शन दिखेगा।

अब Setting पर Click करें।

अब Chats Option पर Click करें।

अब Chats Backup पर Click करें

Chat Backup पर Click करने के बाद आपके सामने WhatsApp Backup का पेज ओपन होगा।

WhatsApp Backup पेज में आपको सारे Option को सेट करना है।
Backup to Google Drive
जब आप Backup to Google Drive पर Click करेंगे तो आपको Backup का टाइम सेट करना होगा कि आप कितने दिन में WhatsApp का Backup लेना चाहते है। इसमें आप अपनी मर्जी से सेट कर सकते है।

Account
Account के ऑप्शन पर Click करने के बाद आपको Google का वो Account दिखाई देगा जिस Account में आप अपना मोबाइल Number Registered कर रखे है। आप आप Account Select करें

Backup Over
Backup Over पर Click करने पर आपके सामने दो Option आएगा। Wi-fi और Wi-fi Or Celular आप जिस Option से Backup लेना चाहते है उस पर Click करें

Include Video
यदि आप WhatsApp वीडियो का भी Backup लेना चाहते है तो Include Video के Option पर चेक कर दे.

अब आप Backup Option पर Click कर दें

Backup पर Click करने के बाद Backup शुरू हो जाएगा। अब आपके Chats सुरक्षित हो जायेंगे। अब यदि आपके मैसेज डिलीट भी हो जाते है तो आप Backup को Restore कर सकते है।
दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि WhatsApp का Backup कैसे लेते है
मोबाइल फोन से Contact Number का बैकअप कैसे लेते है
आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद