Whatsapp में Group बनाये बिना 100 लोगों को एक ही बार में Message कैसे भेजे ! Whatsapp Broadcast List

Whatsapp Broadcast List ! Group बनाये बिना 100 लोगों को एक ही बार में Message कैसे भेजे

whatsapp, whatsapp broadcast list

Whatsapp Broadcast List ! इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है Whatsapp से एक ही बार में 100 लोगों को ग्रुप बनाये बिना मैसेज कैसे भेजे। जैसा कि आप सब जानते ही है अब कोई भी एक बार में Whatsapp में 5 से ज्यादा लोगों को मैसेज नहीं भेज सकता है। पहले पुराने version के Whatsapp में एक बार में 5 से ज्यादा लोगों को मैसेज भेज सकते थे लेकिन अब जो नए Version के Whatsapp है उससे आप एक बार में 5 से ज्यादा लोगों को मैसेज नहीं भेज सकते है। दोस्तों इस लेख में मैं आपको एक जबरदस्त ट्रिक बताने जा रहा हु जिससे आप एक ही बार में Whatsapp से 100 लोगों को मैसेज भेज सकते है, और हाँ इसके लिए आपको ग्रुप बनाने की जरूरत भी नही है। अब 100 लोगों को एक ही बार में मैसेज भेज सकते है और वो मैसेज सबको अलग अलग मिलेगा। तो अगर आप ये ट्रिक नहीं जानते है तो फिर ये लेख आपके लिए है।

इसके लिए आपको एक Broadcast List बनाना पड़ेगा। जैसे आप Whatsapp Group बनाते है उसी तरह Broadcast List भी बनता है। दोनों में बस इतना ही फर्क है कि ग्रुप में सारे मेंबर एक ही ग्रुप में ऐड हो जाते है और Broadcast List में सारे मेंबर ऐड होते हुए भी अलग अलग रहते है।

Whatsapp ओपन करें
सबसे पहले Whatsapp ओपन करें। अब आपको Broadcast List बनाना है। Broadcast List भी ग्रुप की तरह ही बनाया जाता है।

Whatsapp में आपको एक लिस्ट बनाना पड़ेगा

3 डॉट पर क्लिक करें
Whatsapp ओपन करने के बाद 3 डॉट पर क्लिक करें। जब आप 3 डॉट पर क्लिक करेंगे तो आपको बहुत सा ऑप्शन दिखेगा।

New Broadcast पर क्लिक करें
जब आप 3 डॉट पर क्लिक करेंगे तो New Broadcast का ऑप्शन दिखेगा। अब आप New Broadcast पर क्लिक करें।

Member सेलेक्ट करें
New Broadcast पर क्लिक करने के बाद मेम्बर सेलेक्ट करें। आप जितने लोगों को एक बार में मैसेज भेजना चाहते है उतने लोगों को सेलेक्ट कर लें। आप इसमें अधिकतम 256 लोगों को सेलेक्ट कर सकते है।

Ok पर क्लिक करें।
जब आप ब्रॉडकास्ट लिस्ट में मेंबर सेलेक्ट कर लें उसके बाद Ok पर क्लिक कर दें। बस अब आपका Broadcast list बन चूका है।

आप चाहे तो Broadcast List का नाम भी बदल सकते है। जब आप Broadcast List बना लेते है तो अब मान लीजिए की आपको 50 लोगों को मैसेज भेजना है। चुकी आप पहले से ही 50 लोगों का ब्रॉडकास्ट लिस्ट बना चुके है इसलिए मेसेज को उस ब्रॉडकास्ट लिस्ट में भेज दें। अब वह मेसेज उन 50 लोगों के whatsapp पर अलग अलग जायेगा और उन लोगों को पता भी नही चलेगा कि मुझे किसी ने ब्रॉडकास्ट लिस्ट में ऐड किया है।

Broadcast List की विशेषता

1. – ब्रॉडकास्ट लिस्ट में सारे मेंबर को अलग अलग मैसेज मिलता है।
2. – ब्रॉडकास्ट लिस्ट में मेंबर को ऐड करने पर मेंबर को पता नहीं चलता है।
3. – ब्रॉडकास्ट लिस्ट में आप अधिकतम 256 मेंबर को ऐड कर सकते है।
4. – ब्रॉडकास्ट लिस्ट की मदद से आप एक बार में 5 से ज्यादा लोगों को अलग अलग मैसेज भेज सकते है।
5. – व्हाट्सएप्प ग्रुप में मेंबर को ग्रुप के माध्यम से मैसेज मिलता है जबकि ब्रॉडकास्ट लिस्ट में मेंबर को पर्सनली मैसेज मिलता है।
6. – Whatsapp Group में एक मेंबर दूसरे मेंबर को देख सकता है जबकि ब्रॉडकास्ट लिस्ट में एक मेंबर दूसरे मेंबर को नही देख सकता है।
7. – Whatsapp Group से मेंबर खुद Exit हो सकता है लेकिन ब्रॉडकास्ट लिस्ट में जब तक आप किसी को Exit नहीं करेंगे तब तक वो बाहर नहीं हो सकता है।
8. – Whatsapp Group में एक मेंबर सारे मेंबर को मैसेज भेज सकता है लेकिन ब्रॉडकास्ट लिस्ट में एक मेंबर सिर्फ आपको ही मैसेज भेज सकता है।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Whatsapp में Group बनाये बिना 100 लोगों को एक ही बार में Message कैसे भेजे ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “ Whatsapp में Group बनाये बिना 100 लोगों को एक ही बार में Message कैसे भेजे ” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों

Other Similar Posts यह भी पढ़े

Calculator ! Google को कैलकुलेटर कैसे बनाएं

Product Key ! Windows 10 का Product Key कैसे पता करें

TeamViewer ( टीम व्यूअर ) का उपयोग कैसे करें

Software Download करने के 5 सबसे अच्छी वेबसाइट

Windows Defender ( विंडो डिफेंडर ) क्या है। कैसे एक्टिवेट करें।

मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डालें !मोबाइल को फ्लैश कैसे करें