Whatsapp Image aur Video ! Whatsapp का इमेज और वीडियो Gallery में नहीं दिखे – ये सेटिंग कैसे करें

Whatsapp Image aur Video ! Whatsapp का इमेज और वीडियो Gallery में नहीं दिखे – ये सेटिंग कैसे करें

Whatsapp Image, Whatsapp Image aur Video, Whatsapp Image aur Video not show in gallery, Whatsapp Video

Whatsapp Image aur Video ! इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि व्हाट्सएप्प का इमेज और वीडियो गैलरी में नहीं दिखे इसका सेटिंग कैसे करें। अगर आप चाहते है कि मेरे व्हाट्सएप्प का इमेज और वीडियो गैलरी में नहीं दिखे तो ये सेटिंग आप बहुत आसानी से कर सकते है। इसके लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। आप एक मिनट में यह Setting कर सकते है।

सामान्यतः मोबाइल में जो भी इमेज और वीडियो रहता है वो गैलरी में दीखता है। यहां तक की व्हाट्सएप्प में अगर कोई इमेज या वीडियो भेजता है तो Whatsapp Image aur Video गैलरी में दिख जाता है। अगर कोई व्यक्ति आपके मोबाइल का गैलरी खोलता है तो वह आपके मोबाइल का सारा इमेज और वीडियो देख सकता है। लोग व्हाट्सएप्प से अपने फैमिली या गर्लफ्रेंड का इमेज भी Send और Receive करते है। अक्सर लोग चाहते है कि उनके फैमिली या गर्लफ्रेंड का फोटो दूसरा व्यक्ति नहीं देखे तो इसके लिए आपको व्हाट्सएप्प में एक सेटिंग करना पड़ेगा। अगर आप व्हाट्सएप्प में वह सेटिंग कर देंगे तो आपकी गर्लफ्रेंड या फैमिली का फोटो अगर व्हाट्सएप्प में आएगा तो वह फोटो सिर्फ व्हाट्सएप्प में ही रहेगा, गैलरी में नहीं दिखेगा। तो चलिए जानते है कि वो सेटिंग कैसे करते है।

Whatsapp ओपन करें
सबसे पहले व्हाट्सएप्प में उस व्यक्ति का मैसेज ओपन करें जिसके Send या Receive किये हुए इमेज या वीडियो को गैलरी में नहीं दिखाना चाहते है।

whatsapp

नाम या नंबर पर क्लिक करें
जब आप उस व्यक्ति का मैसेज व्हाट्सएप्प में ओपन कर लेते है तो अब आप व्हाट्सएप्प मैसेज में ही उस व्यक्ति के नाम या नंबर पर क्लिक करें।

whatsapp number

Media Visibility पर क्लिक करें
जब आप व्हाट्सएप्प मैसेज में उस व्यक्ति के नाम या नंबर पर क्लिक करेंगे तो उस व्यक्ति का Whatsapp Profile सामने खुल जाएगा। प्रोफाइल में आपको Media Visibility का ऑप्शन दिखेगा। अब आपको Media Visibility पर क्लिक करना है।

media visibility,whatsapp,whatsapp profile

No सेलेक्ट करें
जब आप Media Visibility पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक छोटा से विंडो खुलेगा जिसमें आपको तीन विकल्प दिखेगा
1.- Default (Yes)
2.- Yes
3.- No

whatsapp

इस में तीन विकल्प आपको दिखेगा। Whatsapp में By Default (Yes) रहता है। Yes का मतलब है कि इस whatsapp मैसेज में जो भी इमेज और वीडियो आएगा वो मोबाइल के गैलरी में दिखेगा। अब आपको No पर क्लिक करना है।

Ok पर क्लिक करें
No सेलेक्ट करने के बाद अब Ok पर क्लिक करें। जब आप Ok पर क्लिक करेंगे तो अब से उस व्हाट्सएप्प मैसेज में आनेवाला इमेज या वीडियो आपके गैलरी में नही दिखेगा।

इस तरह आप बहुत आसानी से Whatsapp Group में Permission लगा सकते है।

अगर आपको हमारा यह लेख “ Whatsapp का इमेज और वीडियो Gallery में नहीं दिखे ” पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिससे आपके दोस्तों को भी “ Whatsapp का इमेज और वीडियो Gallery में नहीं दिखे ” से संबंधित जानकारी मिल सके। इस लेख में अगर आपको कुछ समझ नही आया है या आपके मन मे कोई सवाल है तो कमेंट करें।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Whatsapp Image aur Video Gallery में नहीं दिखे ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “ Whatsapp का इमेज और वीडियो Gallery में नहीं दिखे ” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों

Other Similar Posts यह भी पढ़े

मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डालें !मोबाइल को फ्लैश कैसे करें

Laptop Battery Life ! लैपटॉप का बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाएं

Computer ki Life ! कंप्यूटर की लाइफ बढ़ाने के 5 टिप्स

Phone ki Speed Kaise Badhaye ! फोन की स्पीड कैसे बढ़ाएं

मोबाइल खरीदने से पहले ध्यान रखने योग्य 10 बातें