Whatsapp Notification Tone ! किसी व्यक्ति के मैसेज का नोटिफिकेशन टोन कैसे बदलें

Whatsapp Notification Tone ! किसी व्यक्ति के मैसेज का नोटिफिकेशन टोन कैसे बदलें

Notification Tone, Whatsapp Notification sound, Whatsapp Notification Tone,whatsapp notification tone change,whatsapp notification sound change

Whatsapp Notification Tone ! इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि व्हाट्सएप्प में किसी विशेष व्यक्ति के मैसेज का नोटिफिकेशन टोन कैसे बदलें। अगर आप व्हाट्सएप्प चलाते है तो जब कोई मैसेज करता है तो नोटिफिकेशन का टोन सुनाई देता है। आप चाहे तो उस नोटिफिकेशन टोन को बदल सकते है लेकिन जब आप नोटिफिकेशन टोन को बदल देंगे तो जो कोई भी मैसेज करेगा तो सभी के मैसेज आने पर एक ही तरह का टोन सुनाई देगा। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किसी विशेष व्यक्ति के मैसेज का नोटिफिकेशन टोन कैसे बदलें। कहने का मतलब अगर आपकी फैमिली मैसेज करे तो अलग टोन सुनाई दे। अगर कोई दूसरा व्यक्ति मैसेज करे तो अलग टोन सुनाई दे।

अगर आपको Whatsapp में अलग अलग व्यक्ति के मैसेज का नोटिफिकेशन टोन बदलने नहीं आता है तो फिर ये लेख आपके लिए है। चलिए जानते है।

Whatsapp मैसेज ओपन करें

सबसे पहले व्हाट्सएप्प ओपन करें। अब उस व्यक्ति का मैसेज ओपन करें जिसके मैसेज का नोटिफिकेशन टोन आप बदलना चाहते है।

नाम या नंबर पर क्लिक करे।

अब उस व्यक्ति के नाम या नंबर पर क्लिक करें। जब आप Whatsapp Message में उस व्यक्ति के नाम या नंबर पर क्लिक करेंगे तो उसका प्रोफाइल आपके सामने खुल जायेगा।

Whatsapp, Whatsapp Contact

Custom Notifications पर क्लिक करें

जब उस व्यक्ति का Profile खुल जाए तो अब Custom Notifications पर क्लिक करें।
Custom Notificatioms में ही जाकर आप मैसेज का टोन बदल सकते है।

Custom Notification

Use Custom Notifications पर टिक करें

जब आप Custom Notifications पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक छोटा सा विंडो खुलेगा जिसमें Use Custom Notifications का ऑप्शन दिखाई देगा। अब इसके सामने वाले बॉक्स पर क्लिक करके टिक कर दें। जब आप इसपर टिक करेंगे तब आप Notification tone को बदल सकते है। टिक किये बिना Notification Tone को बदलने का ऑप्शन हाईड रहेगा।

Custom Notification

Notification Tone पर क्लिक करें

जब आप Use Custom Notification के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक करके टिक कर देंगे तो उसके नीचे बहुत सारे विकल्प दिखेंगे। आपको Notification Tone पर क्लिक करना है।

Tone

Tone सेलेक्ट करें

जब आप Notification Tone पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत सारा Tone आएगा, आपको जो भी Tone अच्छा लगता हो उस पर Touch करें। अब Touch करने के बाद उसके सामने एक घंटे का आइकॉन दिख रहा है उस घंटे पर Touch करें।

Notification Tone


घंटे पर टच करने के बाद ओके कर दें। जब आप Ok कर देंगे तो Tone सेलेक्ट हो जाएगा। अब जब भी वह व्यक्ति आपको मैसेज करेगा तो आपको वही टोन सुनाई देगा जिस Tone को आप उस व्यक्ति के लिए सेलेक्ट किए है।

उम्मीद करता हु अब आप समझ गए होंगे कि व्हाट्सएप्प में किसी व्यक्ति के मैसेज का नोटिफिकेशन टोन कैसे बदला जाता है।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Whatsapp में किसी व्यक्ति के मैसेज का नोटिफिकेशन टोन कैसे बदलें ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “ Whatsapp में किसी व्यक्ति के मैसेज का नोटिफिकेशन टोन कैसे बदलें ” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों

Other Similar Posts यह भी पढ़े

Whatsapp Group में Permission कैसे लगाएं।

Whatsapp में Group बनाये बिना 100 लोगों को एक ही बार में Message कैसे भेजे !

Calculator ! Google को कैलकुलेटर कैसे बनाएं

Product Key ! Windows 10 का Product Key कैसे पता करें

TeamViewer ( टीम व्यूअर ) का उपयोग कैसे करें

Software Download करने के 5 सबसे अच्छी वेबसाइट