6 कारण से बेटी अपने पापा से सबसे ज्यादा करती है प्यार

बाप बेटी का प्यार गहरा होने के कारण

बाप बेटी का प्यार ! घर की रौनक बेटी से होती है। हर बेटी अपने बाप की चहेती होती है। बेटे को अगर पापा से कोई बात मनवानी हो तो बहन का सहारा लेते है क्योंकि बाप बेटे के बात को टाल सकते है लेकिन बेटी की बात को नहीं टाल सकते है। एक बेटी अपने बाप को सबसे ज्यादा प्यार करती है। आखिर क्यों क्या वजह है जो बेटी बाप को इतना प्यार करती है। बेटी बाप को जितना प्यार करती है उतना बेटे क्यों नहीं करते है। इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है कि बेटी बाप को सबसे ज्यादा प्यार क्यों करती है।

1.- आजादी देना

एक बाप ही है जो बेटी को आजादी देता है यहाँ तक कि माँ भी बेटी को आजाद नहीं रखती है माँ भी बेटी को बांधकर रखना चाहती है। बाप बेटी को खुले आसमान में उड़ते देखना चाहता है। यही वजह है जिससे बेटी बाप को सबसे ज्यादा प्यार करती है।

2.- सपने दिखाना

हमारे समाज में बेटी सपना देखे यह भी गलत माना जाता है। जब बेटे आकाश में उड़ने के सपने देख सकते है तो बेटियां सपने क्यों नहीं देख सकती। एक पिता ही होता है जो बेटी को सपने देखने के लिए प्रेरित करता है और उसके सपनो को पूरा करने की कोशिश भी करता है। बाप अपने बेटी को चाँद तारे की तरह चमकते हुए देखना चाहता है। इस कारण बेटी बाप को सबसे ज्यादा प्यार करती है।

8 बातें, जो हम नहीं कह पाते हैं अपने माँ बाप से

3.- बेटी ही दुनिया है

बेटी को ही अपना दुनिया समझने वाला इंसान पिता ही होता है। एक माँ भी बेटी को अपनी दुनिया नहीं समझती है लेकिन एक पिता है जो बेटी को ही अपनी दुनिया समझ लेता है। वह बेटी को पाकर बहुत खुश होता है। वह बेटी को खुश देखने के लिए क्या कुछ नहीं करता है, सब कुछ करता है।

4.- अरमान पूरा करना

बेटी का अरमान बाप पूरा नहीं करे ये तो हो ही नहीं सकता। एक बाप बेटी के हर अरमान पूरा करता है। बेटी के अरमान में ही उसका अरमान है। बाप बेटा का अरमान इतना जल्दी पूरा नहीं करता जितना जल्दी वह बेटी का अरमान पूरा करता है। यही वजह है जो बेटी बाप को ज्यादा प्यार करती है।

सच्चे प्यार की 40 निशानीयां

5.- सलाह और सुरक्षा देना

बेटी के हर काम में सलाह देने वाला पिता ही होता है। बाप बेटे से कही ज्यादा बेटी को सलाह देता है। बेटी को उचित सलाह और सुरक्षा देना ही बाप अपना धर्म समझता है। वह बेटी की हर समय हिफाजत करता है। बेटी जहाँ भी हो पिता हरदम उसकी सुरक्षा करता है। इसलिए बेटी बाप को हद से ज्यादा प्यार करती है।

6.- प्यार के बदले प्यार नहीं चाहना

बेटी को निश्वार्थ प्यार करने वाला कोई है तो वो पिता है। इस दुनिया में कोई किसी को प्यार करता है तो उसके पीछे स्वार्थ भी होता है। लेकिन एक पिता ही अपनी बेटी से निश्वार्थ प्यार करता है। बाप-बेटी के प्यार में बाप का कोई स्वार्थ नहीं होता है। बाप को बेटे से स्वार्थ होता है लेकिन बेटी से स्वार्थ नहीं होता है। इसी वजह से बेटी अपने बाप को सबसे ज्यादा प्यार करती है।

ये है कारण कि बेटी क्यों अपने पापा से सबसे ज्यादा प्यार करती है। बाप की कुर्बानी को एक बेटा भूल सकता है लेकिन बेटी नहीं भूल सकती है।

अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद