Windows 10 Product Key कैसे पता करें

Product Key ! Windows 10 का Product Key कैसे पता करें

windows 10, windows 10 product key,windows 10 ka product key kaise nikale,product key kaise pata kare,how to know product key of windows 10,how to know product key

Product Key ! इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि Windows 10 का Product Key कैसे जाने। आजकल Windows तो Product Key के बिना भी एक्टिवेट हो जाता है लेकिन फिर भी Product Key पता होना चाहिए। वैसे तो Windows 10 का Product Key जानना कोई आसान काम नही है लेकिन हम आपको वो ट्रिक बताएंगे जिससे आप Product Key जान सकते है।

जब आप अपने कंप्यूटर में Windows 10 इनस्टॉल करके एक्टिवेट करते है और उसका Product Key पढ़ने की कोशिश करते है तो नहीं पढ़ पाते है। असल में वो Product Key इस फॉर्मेट में शो होता है कि आपको समझ नहीं आएगा। चलिये अब बात करते है कि इनस्टॉल हुए Windows 10 में उसका Product Key कैसे देखते है।

यहां पर हम आपको Windows 10 का Product. Key पता करने का तीन तरीका बताएंगे। किसी न किसी तरीके से आप Product. Key पता कर सकते है।

1. – Windows Registry के द्वारा Product Key जानना

सबसे पहले कंप्यूटर में Notepad ओपन करें। अब notepad में ये कोड Paste करें जो नीचे दिया जा रहा है।

Set WshShell = CreateObject(“WScript.Shell”)
MsgBox ConvertToKey(WshShell.RegRead(“HKLM\SOFTWARE\Microsoft\Windows NT\CurrentVersion\DigitalProductId”))

Function ConvertToKey(Key)
Const KeyOffset = 52
i = 28
Chars = “BCDFGHJKMPQRTVWXY2346789”
Do
Cur = 0
x = 14
Do
Cur = Cur * 256
Cur = Key(x + KeyOffset) + Cur
Key(x + KeyOffset) = (Cur \ 24) And 255
Cur = Cur Mod 24
x = x -1
Loop While x >= 0
i = i -1
KeyOutput = Mid(Chars, Cur + 1, 1) & KeyOutput
If (((29 – i) Mod 6) = 0) And (i <> -1) Then
i = i -1
KeyOutput = “-” & KeyOutput
End If
Loop While i >= 0
ConvertToKey = KeyOutput
End Function

अब इस नोटपैड को Product.vbs नाम से Save कर दें। Save करते समय “save as type” में All Files सेलेक्ट करें।

अब save करने के बाद इसे ओपन करें। जब आप इसे ओपन करेंगे तो Popup में आपको Windows 10 का Product Key दिख जाएगा।

2.- PowerShell के द्वारा Product Key कैसे पता करें

सबसे पहले PowerShell ओपन करें। PowerShell को ओपन करते समय open with Administrator करें। अब कमांड टाइप करें जो नीचे दिया जा रहा है।

powershell “(Get-WmiObject -query ‘select * from SoftwareLicensingService’).OA3xOriginalProductKey”

ये कमांड डालने पर PowerShell Product Key दिखा देगा।

3.- Command Prompt से Product Key जानना

कमांड प्रोम्प्ट के द्वारा भी आप Windows 10 का प्रोडक्ट Key जान सकते है।
सबसे पहले कमांड प्रोम्प्ट ओपन करे। कमांड प्रोम्प्ट ओपन करते समय Open With Administrator सेलेक्ट करें। अब कमांड टाइप करें या कॉपी करके पेस्ट कर दें। कमांड नीचे दिया जा रहा है।
wmic path softwarelicensingservice get OA3xOriginalProductKey

जब आप यह कमांड लिखकर Enter करेंगे तो कमांड प्रोम्प्ट।Product Key दिखा देगा।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Windows 10 का Product Key कैसे पता करें ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “ Windows 10 का Product Key कैसे पता करें ” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों

Other Similar Posts यह भी पढ़े

Software Download करने के 5 सबसे अच्छी वेबसाइट

Computer Password ! Computer में Password कैसे लगाएं

Windows Defender ( विंडो डिफेंडर ) क्या है। कैसे एक्टिवेट करें।

मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डालें !मोबाइल को फ्लैश कैसे करें

Website Block ! Computer में वेबसाइट ब्लॉक कैसे करें

Phone ki Speed Kaise Badhaye ! फोन की स्पीड कैसे बढ़ाएं