Youtube Audio Download ! Youtube से किसी वीडियो का Audio डाउनलोड कैसे करें

Youtube Audio Download ! इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि यूट्यूब से किसी वीडियो का Audio कैसे डाउनलोड करें। आप और हम सभी यूट्यूब पर फिल्म, म्यूजिक, एल्बम, वीडियो और भी बहुत कुछ देखते और सुनते है। यूट्यूब पर अभी तक जितने भी म्यूजिक या फिल्म अपलोड हो चुके है। सब वीडियो फाइल में अपलोड होते है यानि सब के सब में वीडियो रहता है। कभी कभी हमलोग को कोई म्यूजिक पसंद आ जाता है और हम उसे बार बार सुनना चाहते है। जब आप यूट्यूब से बार बार म्यूजिक सुनेंगे तो डाटा खर्च होगा। इसलिए हम उसे डाउनलोड कर लेते है। लेकिन जब आप डाउनलोड करते है तो वो म्यूजिक वीडियो सहित डाउनलोड होता है जिससे ज्यादा डाटा खर्च होता है।
आप जब कोई म्यूजिक को वीडियो सहित डाउनलोड करते है और जब उसे सुनना चाहते है तो वीडियो भी देखना पड़ता है क्योंकि वो म्यूजिक वीडियो सहित डाउनलोड हुआ है। इसकी सबसे बड़ी खामी यह है कि इस म्यूजिक को आप तभी सुन पाएंगे जब तक मोबाइल को लॉक नहीं करेंगे। यदि मोबाइल लॉक कर दिए तो म्यूजिक बंद क्योंकि म्यूजिक वीडियो फाइल में है। जैसा कि आप सब जानते है वीडियो फाइल का प्रॉपर्टीज ऑडियो फाइल से ज्यादा होता है। अगर आप ज्यादा वीडियो डाउनलोड करेंगे तो आपके फ़ोन का मेमोरी जल्दी भर जाएगा।
लेकिन मैं आपको जो ट्रिक बताने जा रहा हु उस ट्रिक से आप यूट्यूब से किसी भी वीडियो का ऑडियो डाउनलोड कर सकते है।
सबसे पहले आप जिस वीडियो का ऑडियो डाउनलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें।
अब उस वीडियो का लिंक कॉपी करें।
1. – वेबसाइट ओपन करें
जिस वेबसाइट से यूट्यूब वीडियो का ऑडियो डाउनलोड होता है वह वेबसाइट आपको खोलना होगा। चाहे कोई भी यूट्यूब वीडियो हो यह वेबसाइट सब तरह के वीडियो के ऑडियो को अलग कर देता है और आप उस ऑडियो को डाउनलोड कर सकते है। वेबसाइट खुल गया।
2. – वीडियो का लिंक इसमें Paste करें
अब आप जिस वीडियो का ऑडियो डाउनलोड करना चाहते है उस वीडियो का लिंक इसमें Paste कर दें। उस वीडियो का लिंक या वेबसाइट में Paste करने के बाद ही आप ऑडियो फाइल डाउनलोड कर पाएंगे।

3. – अब Convert पर क्लिक करें
जब आप Convert पर क्लिक करेंगे तो वेबसाइट उस वीडियो फाइल को ऑडियो फाइल में कन्वर्ट करना शुरू कर देगा।

4. – Download पर क्लिक करें
जब वह वीडियो फाइल ऑडियो फाइल में कन्वर्ट हो जाएगा तक आपके सामने इस तरह का Window आएगा। अब आप डाउनलोड पर क्लिक करें। जब आप डाउनलोड पर क्लिक करेंगे तो उस वीडियो का ऑडियो फाइल डाउनलोड होने लगेगा।

इस तरह आप बहुत आसानी से किसी भी यूट्यूब वीडियो का ऑडियो फाइल डाउनलोड कर सकते है और अपने मोबाइल का डाटा बचा सकते है।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Youtube Audio Download ! Youtube से किसी वीडियो का Audio डाउनलोड कैसे करें ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “Youtube Audio Download ! Youtube से किसी वीडियो का Audio डाउनलोड कैसे करें” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों
Other Similar Posts यह भी पढ़े
Google Docs Kya Hai – गूगल डॉक्स क्या है
Video Editing App ! Video एडिट करने का 5 सबसे पॉपुलर App
Online Education के लिए 5 सबसे अच्छा App
Top 5 Antivirus For Computer/Laptop 2020
Computer Software ! Windows Computer के लिए 10 जरूरी सॉफ्टवेयर