YouTube Magic Trick ! यूट्यूब के 6 मैजिक ट्रिक

YouTube Magic Trick ! यूट्यूब के 6 मैजिक ट्रिक

youtube magic tricks,youtube magic extension,youtube magic show,youtube magic download trick

YouTube Magic Trick ! इस लेख में हम आपको Youtube के कुछ मैजिक ट्रिक बताने जा रहे है। इस ट्रिक को कुछ लोग जानते होंगे और कुछ लोग नहीं जानते होंगे। जैसा कि आप सब जानते है सरकार ने लॉकडाउन कर रखा है। इस लॉक डाउन में आप घर बैठे बैठे बोर हो रहे होंगे। इसलिए बोर होने से अच्छा है कि यूट्यूब के कुछ मैजिक ट्रिक सिख लें।

इस मैजिक ट्रिक को करने से आप बोर भी नहीं होंगे और यूट्यूब के कुछ ट्रिक भी सीख जाएंगे।

1. – यूट्यूब का ऑडियो सुने

जब आप यूट्यूब पर कोई म्यूजिक या गाना सुनते है तो उसका वीडियो भी आपको देखना पड़ता है। लेकिन अगर आप वीडियो देखना नहीं चाहते है सिर्फ म्यूजिक सुनना चाहते है तो सुन सकते है। इसके लिए आपको ytmp3.cc वेबसाइट खोलना होगा। जब आप यह वेबसाइट खोलेंगे तो उसमें आपको यूट्यूब वीडियो का यूआरएल डालना होगा। यूआरएल डालकर Convert पर क्लिक करें। अब Mp3 डाउनलोड कर लें।

2. – यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करें

यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करना बहुत आसान है। आप यूट्यूब से जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसके यूआरएल में youtube को ssyoutube से रिप्लेस कर दें। यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए यूट्यूब यूआरएल में youtube के पहले ss लिखें और प्ले करें। जब आप youtube के पहले ss लिखकर प्ले करेंगे तो वीडियो डाउनलोड करने का लिंक आ जाएगा और आप यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर सकते है।

3. – यूट्यूब वीडियो बिना Ad के देखें

अगर आप यूट्यूब वीडियो को बिना Ad के देखना चाहते है तो youtube को youtubeskip से रिप्लेस कर दें। आमतौर पर जब आप कोई यूट्यूब वीडियो देखते है तो उसमें Ad आता है, उस ad को नहीं देखने के लिए यूट्यूब के यूआरएल में youtube के बाद skip लिखकर प्ले करें। ऐसा करने से यूट्यूब वीडियो पर Ad नहीं आएगा।

4. – यूट्यूब वीडियो को बार बार देखें

अगर आप किसी यूट्यूब वीडियो को बार बार देखना चाहते है तो यूट्यूब के यूआरएल में youtube को Listentoyoutube से रिप्लेस कर दें। मान लीजिए कि आप बिना अंगुली लगाये किसी वीडियो को बार बार देखना चाह रहे है तो इसके लिए यूट्यूब वीडियो के यूआरएल में youtube के पहले Listento लिख दें और प्ले करें। ऐसा करने पर वह यूट्यूब वीडियो समाप्त होने पर अपने आप दुबारा प्ले हो जाएगा।

5. – यूट्यूब वीडियो का Gif कैसे बनाये

यूट्यूब वीडियो का Gif बनाने के लिए यूट्यूब के यूआरएल में youtube को gifyoutube से रिप्लेस कर दें। अगर आप किसी यूट्यूब वीडियो का Gif बनाना चाह रहे है तो यूट्यूब के यूआरएल में youtube के पहले gif लिख दें। ऐसा करने से उस वीडियो का Gif बन जाएगा

6. – 18+ यूट्यूब वीडियो को बिना लॉगिन किए कैसे देखें

यूट्यूब पर 18+ वीडियो को जीमेल से लॉगिन किये बिना देखने के लिए यूट्यूब यूआरएल में youtube को nsfwyoutube से रिप्लेस कर दें। अगर आप 18+ यूट्यूब वीडियो को बिना लॉगिन किये देखना चाहते है तो youtube के पहले nsfw लिख कर प्ले करें। ऐसा करने से 18+ यूट्यूब वीडियो प्ले हो जाएगा।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट YouTube Magic Trick ! यूट्यूब के 6 मैजिक ट्रिक ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “YouTube Magic Trick ! यूट्यूब के 6 मैजिक ट्रिक” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों

Other Similar Posts यह भी पढ़े

Gmail पर मेल का Automatic reply कैसे दें

5 जगह कभी भी कमजोर पासवर्ड नहीं लगाना चाहिए

जीमेल से Password Protected मेल कैसे भेजें

जीमेल मेल का नोटिफिकेशन अपने कंप्यूटर पर कैसे पाएं

जीमेल से बड़ा फाइल कैसे भेजें