Youtube पर ज्यादा View और Subscriber बढ़ाने का 50 टिप्स

Youtube इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि Youtube पर ज्यादा व्यू और सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं। जो लोग नए नए चैनल बनाते है उनके लिए शुरुआती दौर में व्यू और सब्सक्राइबर पाना बहुत मुश्किल होता है। लोग जब चैनल बनाते है और व्यू और सब्सक्राइबर नहीं मिलते है तो वो निराश हो जाते है औए कई लोग इतने निराश हो जाते है कि चैनल को छोड़ देते है और वीडियो डालना बंद कर देते है।
सबसे पहले मैं आपको ये बता देना चाहता हु कि अभी तक कोई भी वेबसाइट या ब्लॉगर ऐसा आर्टिकल हिन्दी में और इतना विस्तार से नहीं लिखा होगा। यूट्यूब वीडियो पर व्यू कैसे आता है। व्यू लाने के लिए क्या क्या करना पड़ता है इसमें सब खोलकर बताया गया है। इस लेख में जो भी टिप्स बताया गया है वो बिलकुल फ्री है इसमें से किसी भी टिप्स को अपनाने के लिए आपको एक रूपये खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों और दूसरे यूट्यूबर के साथ भी जरूर शेयर करें।
वैसे तो Youtube वीडियो पर ज्यादा व्यू और सब्सक्राइबर पाना कठिन नहीं है लेकिन आसान भी नहीं है। जिनको कम सब्सक्राइबर है उनके लिए तो ज्यादा व्यू पाना असंभव ही है। ज्यादा व्यू पाने के लिए जरूरी है कि सबसे पहले सब्सक्राइबर बढ़ाएं। अगर आप सब्सक्राइबर बढ़ा लिए तो ज्यादा व्यू आसानी से मिल जाएंगे।
कई लोग कहते है कि मेरे Youtube चैनल पर व्यू ही नहीं आ रहा है, सब्सक्राइबर ही नहीं बढ़ रहे है। आपके इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हम बताने जा रहे है कुछ टिप्स जिससे आप निश्चित रूप से अपने यूट्यूब चैनल पर ज्यादा व्यू और सब्सक्राइबर पा सकते है।
1. – यूट्यूब चैनल में सारी जानकारी दे
अगर आपने नया चैनल बनाया है तो उसमें सारी जानकारी भरें जैसे चैनल के about सेक्शन में पूरी जानकारी लिखें, किस चीज का आपका चैनल है, आप चैनल पर कैसा वीडियो अपलोड करते है, आपके चैनल पर कैसे वीडियो देखने को मिलेंगे। ये सब जानकारी और साथ ही साथ ईमेल एड्रेस जरूर डालें।
2. – Social Media को चैनल से जोड़ें
Youtube सोशल मीडिया को चैनल से जोड़ने की अनुमति देता है। आपके पास जितने भी सोशल प्रोफाइल है सबको अपने चैनल से जोड़ दे। इससे ये फायदा होगा कि आपके नए सब्सक्राइबर आपको सोशल मीडिया पर भी फॉलो करेंगे। इससे आपका व्यू बढ़ेगा।
3. – चैनल का Thumbnail और Banner जरूर बनाएं
चैनल का Thumbnail और बैनर आपके ब्रांड को दिखाता है। एक प्रोफेशनल चैनल के लिए ये जरूरी है कि वे अपना ब्रांड बनाये। आपका चैनल जिस टॉपिक से सम्बंधित हो उसी टॉपिक का थंबनेल और बैनर लगाएं।
4. – वीडियो में Watermark जरूर लगाएं
आप चैनल पर अपलोड करने के लिए जो भी वीडियो बनाते है उसमें वॉटरमार्क जरूर लगा दें। वॉटरमार्क न ज्यादा बड़ा होना चाहिए न छोटा। जब आप वीडियो में वॉटरमार्क लगा देते है तो जब कोई दूसरा व्यक्ति आपके वीडियो को अपलोड करेगा तो उस वीडियो को लोग जब देखेंगे तो वॉटरमार्क की वजह से वे आपके चैनल को चेक करेंगे। इससे व्यू और सब्सक्राइबर बढ़ेगा।
5. – Playlist बनाएं
अगर आप अलग अलग टॉपिक पर वीडियो बनाते है तो उन सब को टॉपिक के हिसाब से प्लेलिस्ट में डाल दें। प्लेलिस्ट बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि जब व्यूअर आपके वीडियो को देखेंगे तो साइड में भी आपका वीडियो ही दिखेगा।
6. – Channel Section बनाएं
जब आप अलग अलग वीडियो अपने चैनल पर अपलोड कर रहे है तो उन वीडियो को सेक्शन के हिसाब से श्रेणीबद्ध कर दें। जितने भी सेक्शन हो उनके हिसाब से वीडियो में श्रेणीबद्ध कर देना चाहिए।
7. – Channel Trailer बनाएं
किसी भी फिल्म का ट्रेलर शुरू में दिखाया जाता है। ट्रेलर से लोग समझ जाते है कि फिल्म कैसा होगा। आप भी अपने चैनल का एक ट्रेलर बनाएं। ट्रेलर इतना अच्छा होना चाहिए कि उसे देखकर व्यूअर को लगे कि हाँ इस वीडियो में जरूर कुछ विशेष बात होगी। अगर आपने व्यूअर के मन में छाप छोड़ने वाला ट्रेलर बनाया तो समझ लें कि आप आधा जंग जित लिए।
8. – चैनल को फोन से Verify करें
जब तक चैनल को फोन से verify नहीं करेंगे तब तक आप 15 मिनट से ज्यादा का वीडियो अपलोड नहीं कर सकते। इसलिए ये जरूरी है अपने चैनल को फोन से जरूर वेरीफाई कर लें।
9. – 1 लाख सब्सक्राइबर होने पर Verification Badge के लिए अप्लाई करें
जब आपके चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर हो जाए तो Verification Badge के लिए आपको अप्लाई करना चाहिए। Verification badge आपके चैनल के Brand, Organization और Business को प्रोफेसनल लुक देता है। जिससे व्यूअर आपपर ट्रस्ट करते है और आपका व्यू बढ़ता है।
10. – नियमित रूप से वीडियो अपलोड करें
अगर आप नियमित रूप से वीडियो अपलोड करते है आपका चैनल बहुत तेजी से ग्रो करता है और व्यू और सब्सक्राइबर भी तेजी से बढ़ता है। नियमित रूप से वीडियो अपलोड करने का मतलब ये नहीं है कि आप रोज दिन वीडियो अपलोड करें।
नियमित अपलोड करने का मतलब यह है कि अगर आप 2 दिन या 3 दिन पर वीडियो अपलोड करते है तो 2 या 3 दिन पर ही अपलोड करें। कुछ लोग रोज दिन अपलोड करते है और फिर कई कई दिन तक अपलोड नहीं करते है ऐसा करने से व्यू और सब्सक्राइबर नहीं बढ़ेगा। एक बात और आपको ध्यान में रखना है कि कोशिश करें सही टाइम पर वीडियो अपलोड करें। जैसे आपका वीडियो अपलोड करने का समय 10 बजे है तो जब भी दुबारा अपलोड करें 10 बजे ही अपलोड करें।
11. – पुराने और खराब वीडियो को हटा दे
ऐसा देखा जाता है हर चीज में परिवर्तन होता है। इसलिए आपके चैनल पर जो पुराने वीडियो है उसे हटा दें। टेक्नोलॉजी दिन पर दिन अपडेट हो रही है। समय के साथ प्रोडक्ट की महत्व घट जाती है। आपके जानकारी के लिए मैं बताना चाहूंगा कि आज के डेट में जिस चीज की वैल्यू समाप्त हो गयी है अगर आप ऐसे वीडियो अपने चैनल पर रखेंगे तो आपका चैनल ग्रो नहीं होगा।
12. – अपने व्यूअर को Subscribe करने के लिए कहें
हर वीडियो में व्यूअर को ये कहे कि आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें। लेकिन सिर्फ आपके कहने से ही व्यूअर आपके चैनल को सब्सक्राइब नहीं कर लेंगे आप उनसे कुछ स्पेशल वीडियो अपलोड करने का वादा कीजिये तभी वे आपके चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है।
13. – सबसे पहले 100 सब्सक्राइबर बनाएं
अगर आपका चैनल बिलकुल नया है तो आप अपने फैमिली या दोस्तों को चैनल सब्सक्राइब करने के लिए कहें क्योंकि जब तक आपके चैनल पर 100 सब्सक्राइबर नहीं हो जाते है तब तक आपका चैनल कभी नहीं ग्रो हो सकता है।
14. – High Quality वीडियो बनाएं
ज्यादा व्यू और सब्सक्राइबर पाने के लिए जरूरी है कि आप हाई क्वालिटी वीडियो बनाएं। इसके लिए अच्छे कैमरे और अच्छे स्मार्टफोन का इस्तेमाल कीजिए। कुछ व्यूअर ऐसे होते है कि वे सिर्फ आपके हाई क्वालिटी वीडियो देखकर ही आपके चैनल को सब्सक्राइब कर लेते है।
15. – फ्रेश वीडियो बनाएं
इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि जब भी चैनल पर वीडियो अपलोड करें तो फ्रेश और न्यू वीडियो अपलोड करें। कुछ लोग एक ही तरह का वीडियो बार बार अपलोड करते रहते है। अगर आप फ्रेश वीडियो अपलोड करेंगे तो व्यूअर आपसे इम्प्रेस होंगे और आपको ज्यादा व्यू मिलेगा।
16. – दुसरो से हटकर वीडियो बनाएं
आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि लोग दूसरे को देख देख कर वीडियो बनाते है। वो व्यक्ति जो वीडियो बनाया हम भी वही वीडियो बनाएंगे। अगर आप अपने चैनल का ग्रोथ चाहते है तो दूसरों से हटकर वीडियो बनाइये। वीडियो बनाने से पहले ये सोचिये कि मैं ऐसा कौन सा वीडियो बनाऊं जो अभी तक कोई भी नहीं बनाया हो। अगर आप इस बात का ध्यान रखेंगे तो निश्चित रूप से आपका चैनल ग्रो करेगा।
17. – वीडियो Title को छोटा रखें
वीडियो अपलोड करते वक्त वीडियो का टाइटल छोटा रखें और टाइटल ऐसा हो जो वीडियो से रिलेटेड हो। वीडियो टाइटल को 50 character के अंदर ही रखें। अगर आप व्यूअर का ध्यान आकर्षित करने के लिए spammy और misleading टाइटल लिखेंगे तो चैनल ग्रो नहीं करेगा और वो दिन दूर नहीं जब आपके चैनल को यूट्यूब पेनल्टी दे सकता है।
18. – वीडियो टाइटल के अंत में Video लिखें
अगर संभव हो तो टाइटल लिखते समय टाइटल के अंत में Video लिख दें। ऐसा करने से ये फायदा होगा कि आपके वीडियो को गूगल में रैंक होने की सम्भावना बढ़ जाएगी।
19. – आकर्षक Thumbnail बनाएं
वीडियो का Thumbnail आकर्षक बनाने की कोशिश करें क्योंकि आपके वीडियो का थंबनेल जितना आकर्षक होगा उतने ज्यादा व्यू आने के चान्सेस बढ़ेंगे। लेकिन आकर्षक थंबनेल बनाते समय आपको ये बात ध्यान में रखना जरूरी है कि Thumbnail वीडियो से रिलेटेड हो। कुछ लोग आकर्षक थंबनेल बनाने के लिए सेक्सुअल थंबनेल बना देते है। ऐसी गलती कभी न करें नहीं तो आपके चैनल को पेनल्टी हो सकती है।
20. – वीडियो न ज्यादा बड़ा बनाएं न ज्यादा छोटा
जब आप वीडियो बनाते है तो ये देखे कि वीडियो ज्यादा लंबा नहीं हो क्योंकि आजकल लोगों के पास उतना टाइम नहीं है। ज्यादा छोटा वीडियो भी नहीं बनाएं क्योंकि ज्यादा छोटा वीडियो के थंबनेल को देखकर लोग ये सोचते है कि इस वीडियो में कोई खास नहीं होगा। ऐसा सोचकर वे उस वीडियो को देखते ही नहीं है।
21. – वीडियो के लिए स्पेशल Intro बनाएं
यूट्यूब वीडियो के लिए ये जरूरी है कि आपके वीडियो में Intro हो। Intro आपके ब्रांड को हाईलाइट करता है। अगर आपके वीडियो का Intro जबरदस्त है तो अधिकतर व्यूअर आपके चैनल को सब्सक्राइब करना चाहेंगे।
22. – वीडियो के लिए स्पेशल Outro बनाएं
Outro के बारे में कुछ लोग नहीं जानते होंगे। जैसे Intro वीडियो के पहले दिखाया जाता है उसी तरह Outro वीडियो के अंत में दिखाया जाता है। अगर आपके Outro अच्छा और प्रभावी रहेगा तो लोग दूसरी बार भी आपके वीडियो को देखना चाहेंगे। इसलिए अपने चैनल के लिए एक स्पेशल Outro भी बनाएं।
23. – वीडियो के अंत में Like, Share और Subscribe करने के लिए कहें
ज्यादा व्यू और सब्सक्राइबर पाने के लिए वीडियो के अंत में Like, Share और Subscribe करने के लिए जरूर कहें। वैसे तो व्यूअर सिर्फ आपके कहने से Like और Share नहीं करेंगे लेकिन अगर उन्हें वीडियो अच्छा लगेगा तो वे Like और Share जरूर करेंगे। आपके वीडियो का जितना ज्यादा Like और Share होगा उतना आपका वीडियो यूट्यूब में रैंक होता चला जाएगा।
24. – सब्सक्राइबर को Bell आइकॉन दबाने कहें
जब कोई व्यूअर आपके चैनल को सब्सक्राइब करके Bell आइकॉन को दबा देता है तो जब भी आप वीडियो अपलोड करते है तो उस वीडियो का नोटिफिकेशन उसको मिलता है। अगर Bell आइकॉन नहीं दबायेगा तो नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा। इसलिए वीडियो में अपने व्यूअर को सब्सक्राइब के साथ साथ Bell आइकॉन दबाने के लिए जरूर कहें।
25. – Description विस्तार से लिखें
Youtube के पास ऐसा विकल्प नहीं है जिससे वो समझ सके कि आपके वीडियो में क्या है। इसलिए वीडियो के Description को विस्तार से लिखें। अगर आप डिस्क्रिप्शन विस्तार से लिखेंगे तो यूट्यूब समझ जाएगा कि इस वीडियो में क्या है और आपके वीडियो को रैंक करेगा। डिस्क्रिप्शन कम से कम 300 से 509 शब्दों में लिखें।
26. – वीडियो में Tag डालें
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते समय Tag डालने जा ऑप्शन आता है। Tag से ये पता चलता है कि आपका वीडियो किस चीज के बारे में है और आपके वीडियो में क्या है। इसलिये टैग में टैग जरूर डालें। अगर आप वीडियो में Tag नहीं डालेंगे तो वो वीडियो रैंक नहीं होगा जिससे आपको कम व्यू मिलेगा।
27. – पुराने वीडियो के टाइटल, डिस्क्रिप्शन और थंबनेल को बदलें
इस लेख में जितना टिप्स बताया गया है वह टिप्स आप पुराने वीडियो पर भी अप्लाई कर सकते है। अगर आपको लगता कि पुराने वीडियो के Thumbnail और Title को हम और आकर्षक बना सकते है तो आप जरूर बनाइये। क्योंकि आकर्षक Thumbnail देखकर ही व्यूअर वीडियो पर क्लिक करता है।
28. – Youtube Analytics देखें
Youtube एनालिटिक्स में आप ये देख सकते है कौन वीडियो से ज्यादा व्यू मिला, ज्यादा watch time मिला, ज्यादा सब्सक्राइबर मिला। इस तरह देखकर आप वैसे वीडियो बनाने की कोशिश करें जिससे आपके व्यू और सब्सक्राइबर तेजी से बढ़ेंगे।
29. – यूट्यूब वीडियो को Social Media पर शेयर करें
अगर आप यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा व्यू पाना चाहते है तो इसके लिए सोशल मीडिया पर शेयर करें। शेयर करने के लिए यूट्यूब वीडियो के लिंक को फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि साइट का इस्तेमाल करें। आपके पास जितने भी सोशल मीडिया का पेज या प्रोफाइल है सबपर यूट्यूब वीडियो को शेयर कर दें। फिर देखिये किस रफ्तार से आपके चैनल का व्यू और सब्सक्राइबर बढ़ता है।
30. – Social Bookmarking साइट का इस्तेमाल करें
जैसे आप सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर करते है ठीक उसी तरह सोशल बूकमार्किंग साइट पर भी वीडियो शेयर किया जाता है। सोशल बूकमार्किंग साइट भी सोशल मीडिया की तरह ही होता है जैसे – Pinterest, StumbleUpon, Reddit
सोशल बूकमार्किंग वेबसाइट पर वीडियो को शेयर करने से वीडियो वायरल होने की सम्भावना बढ़ जाती है। अगर आपका वीडियो वायरल हो गया फिर तो आप समझ सकते है कि आपको कितना व्यू और सब्सक्राइबर मिलेगा।
31. – दूसरे Youtuber के साथ मदद लें
वीडियो पर ज्यादा व्यू लाने के लिए आपको दूसरे Youtuber की मदद लेनी चाहिए। दूसरे यूट्यूबर से मदद लेने से बहुत फायदा होता है। आप दूसरे यूट्यूबर का वीडियो प्रोमोट कीजिये और वो आपका वीडियो प्रोमोट करेगा। इस तरह दोनों आपस में एक दूसरे के वीडियो को प्रोमोट करके आप ज्यादा व्यू और सब्सक्राइबर पा सकते है।
32. – Featured Channels की मदद लीजिए
Featured Channels से भी ज्यादा व्यू और सब्सक्राइबर पा सकते है लेकिन इसका उपयोग करने का सही तरीका आपको पता होना चाहिए। इसके दो तरीके है। पहला तो ये है कि आप किसी बड़े youtuber से संपर्क कीजिए और उसे कहिये कि वे आपके चैनल को अपने Featured Channel में जोड़ दे। अगर वो आपके चैनल को फीचर्ड चैनल में जोड़ देगा तब तो आपको ज्यादा व्यू और सब्सक्राइबर मिलने लगेगा। लेकिन अगर वो आपको छोटा youtuber समझकर आपके चैनल को फीचर्ड से नहीं जोड़ता है तब आपको दूसरा तरीका इस्तेमाल करना चाहिए।
इसके लिए आप किसी बड़े यूट्यूबर के चैनल को आप अपने Featured Channel में जोड़ दे। इससे आपके जो भी व्यूअर देखेंगे तो उनको लगेगा कि ये चैनल भी उस बड़े यूट्यूब चैनल का हिस्सा है। बस ये जानकर वे आपके ज्यादा वीडियो देखना शुरू कर देंगे और आपका व्यू बढ़ने लगेगा।
33. – व्यूअर के Comment का जवाब दें
कुछ यूट्यूबर ऐसे होते है जो चैनल बनाने के बाद सिर्फ वीडियो अपलोड करते रहते है न तो उन्हें व्यूअर से मतलब होता है और न वे व्यूअर के कमेंट का जवाब देते है। अगर आप भी ऐसी गलती करते है तो आप कभी भी ज्यादा व्यू और सब्सक्राइबर नहीं पा सकते। इसलिए ये जरूरी है कि व्यूअर के कमेंट का जवाब दें। व्यूअर कमेंट के माध्यम से आपसे जो सवाल पूछते है उसका उत्तर देने की कोशिश करें। अगर आप ऐसा करेंगे तो व्यूअर आपपर विश्वाश करेंगे और आपका चैनल ग्रो करेगा।
34. – नेगेटिव कमेंट का भी जवाब दें
अधिकतर यूट्यूबर सिर्फ पॉजिटिव कमेंट का जवाब देते है और नेगेटिव कमेंट का जवाब नहीं देते है। अगर आपने चैनल बनाया है तो आपको पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों कमेंट का जवाब देना चाहिए। अगर वे आपके वीडियो को पसंद नहीं कर रहे है तो उनसे पूछिये कि मेरे वीडियो में क्या कमी है और आपको उस कमी को दूर करना चाहिए। ऐसा करने से आप ज्यादा व्यू और सब्सक्राइबर पाएंगे।
35. – जिस टॉपिक पर वीडियो वायरल हुआ उस टॉपिक पर और वीडियो बनाएं
इसका अर्थ आप ये नही समझे कि जो वीडियो वायरल हुआ वैसा वीडियो फिर से बना दें। आपको वीडियो का टाइटल नहीं देखना है आप ये देखे कि किस टॉपिक पर वीडियो बनाने से वायरल हुआ आप फिर से उस टॉपिक पर दूसरा वीडियो बनाएं। यहां पर आपको कॉमन सेंस लगाने की जरूरत है। धीरे धीरे आप समझ जाएंगे और वायरल वीडियो बना सकते है।
36. – बड़े यूट्यूबर के वीडियो पर कमेंट करें
यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा व्यू पाने के तरीका भी शानदार है। जब आप बड़े यूट्यूबर के वीडियो पर निरंतर कमेंट करेंगे तो दूसरे व्यूअर आपका चैनल चेक कर सकते है। लेकिन आपको ध्यान रखना है कि आप हमेशा पॉजिटिव कमेंट करें।
37. – Facebook फ्रेंड को वीडियो भेजें
जब आप अपने दोस्तों से चैट करते है तो चैट बॉक्स में अपने वीडियो के लिंक को शेयर कर दें। ऐसा करने से आपका व्यू और सब्सक्राइबर बहुत तेजी से बढ़ेगा।
38. – Live वीडियो बनाएं
Live वीडियो निश्चित रूप से आपको ज्यादा व्यू और सब्सक्राइबर देगा। लाइव वीडियो को देखकर वे व्यूअर भी देखने लगते है जो कभी भी आपका वीडियो नहीं देखते थे। नए व्यूअर को आकर्षित करने के लिए लाइव वीडियो बहुत अच्छा है।
39. – फेसबुक पर लाइव वीडियो बनाएं
यूट्यूब चैनल पर ज्यादा व्यू और सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए सिर्फ यूट्यूब ही पर्याप्त नहीं है। इसके लिए आपको फेसबुक का भी इस्तेमाल करना चाहिए। जो वीडियो आप यूट्यूब के लिए बनाते है वही वीडियो आप फेसबुक पर लाइव बनाइये। ऐसा करने से आपके फेसबुक फ्रेंड और फॉलोवर भी आपके यूट्यूब चैनल को ओर आकर्षित हो जाते है।
40. – बड़े यूट्यूबर का Response वीडियो बनाएं
आप ऐसा वीडियो बनाने का प्रयास कीजिए जो किसी बड़े यूट्यूबर के वीडियो का डायरेक्ट रिस्पांस हो। बड़े यूट्यूबर के रिस्पांस वीडियो का इंतजार लोग बेसब्री से करते है। अगर आप बड़े यूट्यूबर के वीडियो का डायरेक्ट रिस्पांस वीडियो बना दिए तो यकीन मानिए आपके चैनल पर व्यू और सब्सक्राइबर तेजी से बढ़ेंगे।
41. – Current टॉपिक या ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं
वीडियो बनाने से पहले ये देखे कि अभी क्या चल रहा है। अभी गूगल पर क्या ट्रेंड कर रहा है। बस उस ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बना दीजिए। ट्रेंडिंग टॉपिक ढूंढने के लिए फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल कीजिए। कुछ नहीं तो तो गूगल में जाकर लिखे Google Trend और उसमें आपको ट्रेंडिंग टॉपिक मिल जाएगा। अगर एक बार आपका वीडियो Youtube के ट्रेंडिंग पेज में चला गया फिर तो वो होगा जो आपने कभी सोचा भी नहीं होगा।
42. – Holidays या त्यौहार पर वीडियो बनाएं
जो आपके सब्सक्राइबर है वो आपसे इतने जुड़े रहते है कि वे हरदम आपके वीडियो के इंतजार में रहते है। जब पब्लिक Holidays हो या कोई त्यौहार हो उसपर वीडियो बना दें। ऐसे वीडियो को भी बहुत लोग देखते है।
43. – वीडियो को डायरेक्ट फेसबुक पर अपलोड करें
Youtube वीडियो के लिंक को फेसबुक पर डालने से अच्छा है कि डायरेक्ट उस वीडियो को ही फेसबुक पर अपलोड कर दें। अगर आप यूट्यूब लिंक को फेसबुक पर डालेंगे तो वो अपने आप नहीं चलेगा लेकिन अगर आप डायरेक्ट वीडियो को फेसबुक पर डाल दिए तो वो अपने आप चलने लगता है। ऐसे वीडियो से लोगों का ध्यान ज्यादा आकर्षित होता है जिसका परिणाम यह होता है कि आपके यूट्यूब वीडियो का व्यू और सब्सक्राइबर बढ़ने लगता है।
44. – End Screen का उपयोग करें
Youtube एन्ड स्क्रीन में दूसरे वीडियो को लगाने की अनुमति देता है। एन्ड स्क्रीन में आप अपने दूसरे वीडियो को लगा सकते है। एन्ड स्क्रीन में वीडियो लगाने से दूसरे वीडियो को भी लोग देखते है और व्यू बढ़ने लगता है।
45. – फेसबुक ग्रुप में वीडियो को Promote करें
आप जिस टॉपिक पर वीडियो बनाते है उस टॉपिक का फेसबुक ग्रुप ढूंढे और उस ग्रुप में अपने Youtube वीडियो को शेयर कीजिये। ग्रुप में वीडियो शेयर करने से भी काफी अच्छा व्यू मिल जाता है और चैनल ग्रो होता है।
46. – कोशिश, कोशिश, कोशिश
अगर आपका चैनल इन सारे टिप्स को आजमाने के बाद भी ग्रो नहीं हो रहा है तो आप दूसरे तरह का दूसरे टॉपिक पर वीडियो बनाना शुरू कीजिए। कभी कभी ऐसा देखा जाता है कि टॉपिक बदलने से लोग Youtube पर ज्यादा व्यू और सब्सक्राइबर पाने लगते है। इसलिए इतना मेहनत करने के बाद भी आपके चैनल पर ज्यादा व्यू नहीं आया तो एकबार टॉपिक बदलकर देख लीजिए क्या पता आपका लक आपको कहाँ से कहाँ पहुंचा दें।
47. – Traffic Source चेक करें
Youtube एनालिटिक्स में जाकर ट्रैफिक सोर्स चेक करें कि किस सोर्स से आपके वीडियो पर ज्यादा व्यू आ रहा है। जिस सोर्स से आपको ज्यादा व्यू मिले आप उसी सोर्स से ज्यादा व्यू पाने की कोशिश करें।
48. – Whatsapp पर शेयर करें
आजकल व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल कौन नहीं करता है। हर इंसान व्हाट्सएप्प का उपयोग करता है। अगर आप यूट्यूब वीडियो को व्हाट्सएप्प पर शेयर करेंगे तो काफी व्यू और सब्सक्राइबर बढ़ेगा।
49. – ट्विटर पर यूट्यूब वीडियो शेयर करें
ट्विटर पर आजकल करोड़ो लोग है अगर आप चाहे तो ट्विटर पर भी अपने यूट्यूब वीडियो को शेयर करके प्रोमोट कर सकते है। ट्विटर पर वीडियो शेयर करने से कुछ हद तक आपके व्यू और सब्सक्राइबर बढ़ेंगे।
50. – हर जगह शेयर करें
Youtube वीडियो पर व्यू बढ़ाने का सबसे असरदार तरीका यह है कि आप ज्यादा से ज्यादा उस वीडियो को शेयर करें। आप वीडियो को अपने फैमिली, मित्र, सहकर्मी और कर्मचारी के साथ शेयर करें। आपके जितने भी सोशल मीडिया के अकाउंट है सब पर अपने वीडियो शेयर करें। वीडियो बनाने के बाद सिर्फ शेयर पर फोकस रखिये फिर देखिए व्यू और सब्सक्राइबर कैसे नहीं बढ़ता है।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Youtube पर ज्यादा View और Subscriber बढ़ाने का उपाय ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “Youtube पर ज्यादा View और Subscriber बढ़ाने का उपाय” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों
Other Similar Posts यह भी पढ़े
Google Docs Kya Hai – गूगल डॉक्स क्या है
Video Editing App ! Video एडिट करने का 5 सबसे पॉपुलर App
Online Education के लिए 5 सबसे अच्छा App
Top 5 Antivirus For Computer/Laptop 2020
Computer Software ! Windows Computer के लिए 10 जरूरी सॉफ्टवेयर